Advertisement

नक्सली बनकर लोगों को धमकाते थे..., झारखंड में वसूली गैंग का भंडाफोड, 6 गिरफ्तार

झारखंड के लातेहर से पुलिस ने खुद को नक्सल बताकर लोगों को डराने और फिरौती वसूलने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 6 लोगोंं को मनिका, बालूमाथ और लातेहार थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लातेहर,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

झारखंड के लातेहर में पुलिस ने एक बड़े फिरौती गैंग का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन बदमाशों पर खुद को नक्सली बताकर लोगों से फिरौती लेने का आरोप लगाया गया है.उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां मनिका, बालूमाथ और लातेहार थाना क्षेत्रों से की गईं.

पुलिस उपाधीक्षक भरत राम ने कहा कि उनके पास से चार राइफलें, एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान अनिल यादव, जावेद अंसारी, सागर यादव, शिवनंदन यादव, अखिलेश यादव और मिथिलेश यादव के रूप में की गयी है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारियां इस इनपुट पर की गईं कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अनिल यादव ने पैसे वसूलने के लिए गिरोह बनाया था. उन्होंने बताया कि अनिल को सबसे पहले मनिका थाना क्षेत्र में उसके गांव जुंगुर के पास एक जंगल से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी से गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हुई.

बता दें कि इसी साल राजस्थान पुलिस ने अलवर के एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि दोनों हरियाणा के नामी गैंग के बदमाश हैं. इन्होंने 12 मई की रात करीब 10 बजे अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में साई लीला रेस्टोरेंट के बहार हवा में फायरिंग कर मैनेजर को पर्ची देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इन्हें धारूहेड़ा से गिरफ्तार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement