Advertisement

झारखंड: कुएं में उतरे एक ही परिवार के तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत

मृतकों के नाम सिमोन टोप्पो, आशीष टोप्पो और अनूप टोप्पो बताया गया है. चायरस टोप्पो का 45 वर्षीय बेटा, सिमोन टोप्पो अपने घर के पास स्थित पुराने कुएं में सिंचाई के लिए डीजल पंप लगाने उतरा था.

कुंए में तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत (फोटो- आजतक) कुंए में तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत (फोटो- आजतक)
  • एक ही परिवार के तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत
  • कुएं में डीजल पंप लगाने उतरा था शख्स
  • एक को बचाने के चक्कर में दो अन्य लोगों की मौत

झारखंड के लातेहार जिले में कुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई. हादसे से पहले एक ग्रामीण, कुएं में डीजल पंप लगाने उतरा और गैस के कारण कुएं में ही गिर पड़ा. इसके बाद उसे बचाने के लिए कुएं में दो अन्य लोग भी उतरे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आ गए और कुएं में गिर पड़े. तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. यह पूरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के पालही गांव की है. 

Advertisement

मृतकों के नाम सिमोन टोप्पो, आशीष टोप्पो और अनूप टोप्पो बताया गया है. वही चायरस टोप्पो का 45 वर्षीय बेटा, सिमोन टोप्पो अपने घर के पास स्थित पुराने कुएं में सिंचाई के लिए डीजल पंप लगाने उतरा था. कुएं में उतरने के बाद अचानक सिमोन बेहोश हो कर कुएं में गिर गया. सिमोन को कुएं में गिरा देखकर उसका 26 वर्षीय भाई अनूप टोप्पो कुएं में उतरा. लेकिन थोड़ी देर में ही वह भी बेहोश होकर कुएं में ही गिर गया.  

इसके बाद सिमोन का 12 वर्षीय बेटा आशीष रस्सी बांधकर कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो वहां पर अन्य ग्रामीण इकट्ठा हो गए. किसी तरह हिम्मत करके लोगों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकाल कर लाए, तीनों की मौत हो गई थी. फिर भी घरवाले तीनों को बालूमाथ अस्पताल ले आए. यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

लोगों ने बताया कि यहां खेत में पटवन के लिए कुएं में डीजल पंप लगाया गया था. इसमें आई खराबी को ठीक करने के लिए सिमोन टोप्पो कुएं में उतरा था. बाद में अन्य दोनों भी कुएं में उतरे, जहां तीनों का दम घुट गया. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कुएं में डीजल पंप को रस्सी से बांधकर लटकाया गया था. कुआं संकीर्ण होने से डीजल पंप का धुआं कुएं में भरा और कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण तीनों का दम घुट गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement