Advertisement

झारखंड: देवघर में इस बार महाशिवरात्रि पर नहीं होगा शिव बारात का आयोजन

देवघर में इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन नहीं होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए महाशिवरात्रि महोत्सव समिति ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

महाशिवरात्रि पर बारात का आयोजन नहीं (फाइल फोटो) महाशिवरात्रि पर बारात का आयोजन नहीं (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार/धनंजय भारती
  • देवघर,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • देवघर में इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर नहीं दिखेगी रौनक
  • इस बार नहीं निकाली जाएगी धूमधाम से शिव की बारात
  • कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

देवघर में इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन नहीं होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए महाशिवरात्रि महोत्सव समिति ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. पिछले 27 वर्षों से देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की भव्य महाबारात का आयोजन हो रहा है. देवघर महाशिवरात्रि आयोजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम में भव्य महाबारात का भी आयोजन किया जाता है. 

Advertisement

देवघर महाशिवरात्रि आयोजन समिति के महामंत्री ताराचंद्र जैन ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की बारात नहीं निकलने का सभी को काफी अफसोस है. लेकिन कोरोना के कारण भारी मन से यह निर्णय लेना पड़ा है. समिति ने श्रद्धालुओं से क्षमा याचना की है. इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च को है.

पिछले 27 वर्षों से देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर समिति द्वारा बाबा की भव्य महाबारात का आयोजन किया जाता रहा है. देवता-दानव, भूत-प्रेत, हाथी-घोड़े सहित रंगीन रोशनी से सुसज्जित बैंड बाजे के साथ नाचते-थिरकते बाबा के बाराती-पृथ्वी पर देवलोक का अहसास कराने की भव्यता के साथ भोलेनाथ की बारात निकलती है.

इस महाबारात में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. बारात में शामिल होने का इन्हें सालों भर इंतज़ार रहता है. प्रत्येक साल यहां पर लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण महाशिवरात्रि महोत्सव समिति ने बारात का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

कोरोना के कारण इस बार महाबारात के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. अंततः समिति की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला किया गया. इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले इस महाबारात की काफी पहले से तैयारी की जाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement