Advertisement

Mahua Manjhi Accident: 'मैं गाड़ी चला रहा था, मुझे झपकी आई...', सांसद महुआ मांझी के बेटे ने बताया कैसे हुआ रोड एक्सीडेंट

JMM सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. वो महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

महुआ मांझी का रोड एक्सीडेंट महुआ मांझी का रोड एक्सीडेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, वो महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना नेशनल हाइवे-39 पर बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. 

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

महुआ मांझी के बेटे सोमवित मांझी ने बताया, "हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मेरी मां और पत्नी पीछे की सीट पर थीं. मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई. कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे."

उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था. उन्होंने बताया कि मां के सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था. हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए.

सोमवित मांझी ने बताया, "डॉक्टरों का कहना है कि मां का बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं. उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी. वह हमसे बात करने में सक्षम हैं, सभी टेस्ट हो चुके हैं."

Advertisement

रांची रिम्स किया गया रेफर

प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बता दें कि महुआ मांझी हिन्दी की बड़ी साहित्यकारों में से एक हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. वह हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं और लंबे समय से जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement