Advertisement

झारखंड: मंत्रियों के लिए बनेगा आलीशान बंगला, वॉलीबॉल कोर्ट से खेल के मैदान तक सबकुछ

11 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक में स्मार्ट सिटी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट पार्क के लिए चिन्हित जमीन पर मंत्रियों के बंगलों का निर्माण करने का निर्देश दिया था.

झारखंड में मंत्रियों के लिए बनेगा आलीशान बंगला ( सांकेतिक फोटो) झारखंड में मंत्रियों के लिए बनेगा आलीशान बंगला ( सांकेतिक फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • मंत्रियों के लिए बनेगा आलीशान बंगला
  • वॉलीबॉल कोर्ट से खेल के मैदान तक सबकुछ

झारखंड में अब कैबिनेट मंत्री, आलीशान बंगला जो फाइव स्टार सुविधा युक्त होगा उसमें अपना आशियाना बनाएंगे. ये बंगला झारखंड के सभी 11 कैबिनेट मंत्री को मिलेगा. वे अब  स्मार्ट सिटी परिसर के बड़े-बड़े बंगले में रहेंगे. करीब 70 करोड़ रुपये में 11 बंगले बनाये जाएंगे. स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान में चिन्हित किये गये प्लॉट नंबर 1 के 10 एकड़ जमीन पर मंत्रियों के लिए बंगले बनेंगे.

Advertisement

11 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक में स्मार्ट सिटी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट पार्क के लिए चिन्हित जमीन पर मंत्रियों के बंगलों का निर्माण करने का निर्देश दिया था. कैबिनेट ने बंगलों के निर्माण के लिए 69,90,94,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. ज़ाहिर है इसपे बीजेपी ने एतराज जताया है और इसे फिजूल खर्ची माना है.

G-1 केटेगरी के होंगे मंत्रियों के बंगले

मंत्रियों का बंगला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. परिसर में मेन इंट्रेंस, पार्किंग, इंट्रेंस प्लाजा, नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यु, 11 बंगले, क्लब हाउस,  वॉलीबॉल कोर्ट, लॉन, बच्चों के खेल का मैदान, बैरक और सर्विस इंट्री होगा. आवासीय भवनों को दो भागों में बांटा गया है. जिसमें एक भाग रेसिडेंशियल ब्लॉक और दूसरा भाग एनेक्स ब्लॉक होगा. रेसिडेंशियल ब्लॉक G-1 केटेगरी के होंगे, जिसमें बालकनी और ओपन टेरिस होगा. एनेक्स ब्लॉक में ऑफिस ब्लॉक, सर्वेंट ब्लॉक और गैरेज होंगे. क्लब हाउस भी G-1 केटेगरी का होगा. वहीं गार्ड बैरक सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे.

Advertisement

16,321 Sq.ft. होगा बंगलों का क्षेत्रफल.

मंत्रियों के सभी 11 बंगलों का क्षेत्रफल 16,321 स्क्वॉयर फीट का होगा. रेसिडेंशियल ब्लॉक 7,425.00 Sq.ft., ग्राउंड फ्लोर 3,740,00 Sq.ft., बालकनी और ओपन टेरेस के साथ फर्स्ट फ्लोर 3,685 Sq.ft., ऑफिस ब्लॉक 1,285 Sq.ft., सर्वेंट ब्लॉक 835 Sq.ft. और गैराज 300 Sq.ft. का होगा.

घर के अंदर होंगी ये सुविधाएं

रेसिडेंशियल ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर इंट्रेंस गैलरी, ड्राइंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम विथ टॉयलेट, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, युटिलिटी एरिया, किचेन विथ ग्रॉसरी, फैमिली लॉउन्ज, मंत्री का रेसिडेंशियल चेंबर, मंत्री का इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा होगा. वहीं पहले तल्ले पर फैमिली लाउंज, मास्टर बेडरूम, चिल्ड्रेन्स बेडरूम, पैन्ट्री, मल्टीपरपस स्टोर, पूजा रूम, ओपन टैरिस और बालकनी होगा.

बीजेपी ने साधा निशाना

BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे सरकार का डबल स्टैंडर्ड माना है. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार फंड के कमी का रोना कोरोना काल मे रोते रही है कि उसके पास वेंटीलेटर के लिए पैसे नहीं, दवा के लिए पैसे नहीं और ज़रूरी संसाधन जो कोरोना से लड़ने में कारगर है उसको खरीदने के पैसे नहीं, दूसरी तरफ 70 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं जबकि बंगला मंत्रियों के लिए मौजूद है. लक्ज़री पर खर्च टाला जा सकता था लेकिन सरकार अगर खज़ाना खाली होने की बात करती है तो पान्डेमिक अभी खत्म नही हुआ उसे ऐसे फिजूल खर्ची से बचना चाहिए था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement