
झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम के सारंडा में नक्सलियों ने IED बम ब्लास्ट किया है. इस हमले में 3 जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. भारतीय जवान नक्सल विरोधी कैपेन चला रहे थे, तभी नक्सलियों का हमला हो गया. छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालीबा की घटना बताई जा रही है. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर रांची ले जाया गया.
गिरफ्तार किए गए थे 3 नक्सली
इसी साल जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में झारखंड पुलिस ने चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, ये तीनों नक्सली TSPC के सक्रिय सदस्य थे. उनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद की गईं.
एजेंसी के मुताबिक, चतरा के SP विकास पांडेय ने बताया था कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली दुलकी नदी के पास मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी अभियान चलाया और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 'प्यार से मिली आजादी और बदलाव की राह...', 8 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान विकास कुमार यादव (25), गुड्डू यादव (25) और तसलीम अंसारी (19) के रूप में हुई थी. ये सभी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे वक्त से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे.