Advertisement

झारखंडः बीजेपी नेता क्यों बोले- मुझे कुछ हुआ तो CM हेमंत सोरेन और पंकज मिश्रा होंगे जिम्मेदार?

भाजपा नेता मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने वॉट्सएप कॉल कर उन्हें सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने और इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाया आरोप (फोटो पीटीआई) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाया आरोप (फोटो पीटीआई)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • बीजेपी नेता ने बताया खुद पर जान का खतरा
  • 'कुछ हुआ तो CM हेमंत, उनके प्रतिनिधि जिम्मेदार'
  • बीजेपी नेता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative of CM) पंकज मिश्रा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मुकेश शुक्ला ने नगर थाने में शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने अबतक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

मुकेश ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने वॉट्सएप कॉल कर उन्हें सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने और इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कॉल पर यह भी धमकी दी गई कि अगर सरकार को बदनाम किया तो झूठे केस में फंसा देंगे और जान से मार देंगे.

Advertisement

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर 'मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जिम्मेवार होंगे.' प्रदेश उपाध्यक्ष ने पंकज मिश्रा को प्रतिनिधि से हटाने और इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. मुकेश ने पंकज मिश्रा पर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है.

जिस पर लगा आरोप, उन्होंने दी सफाई

मामले में जब पंकज मिश्रा से उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने धमकी देने से साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मुकेश शुक्ला हमारे रिश्तेदार हैं और उन्हें हम क्यों धमकी देंगे.' विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि 'मुकेश शुक्ला से दो बार हमने कॉल कर बातचीत की है. पिछले दो सालों में उन्होंने खुद कई बार कॉल कर बात की है. भाजपा के लोग हमें किसी भी तरह बदनाम करना चाहते हैं और इसी कारण से बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.' पंकज का कहना है कि इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

क्लिक करें- क्या झारखंड में वैक्सीन कम लग रहीं या बर्बाद ज्यादा हो रहीं? Ground Reality से समझें 

क्यों बढ़ने लगी हेमंत सोरेन की मुसीबत?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की खुदकुशी के मामले में भी पंकज मिश्रा का नाम आगे आ रहा है. कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में पंकज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर भी केस दर्ज कराया है.

दूसरी तरफ एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बिजनेसमैन और एक पूर्व थाना प्रभारी के बीच बातचीत हुई है. इस बातचीत में पंकज मिश्रा और बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा का नाम आया. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन के लिए पंकज मिश्रा एक बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं और लगातार उनका विवादों में फंसना राज्य सरकार की छवि को भी धूमिल कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement