Advertisement

झारखंड : बोकारो में मालगाड़ी पलटने के बाद रेल परिचालन बाधित, 15 ट्रेनों के रूट बदले

झारखंड के बोकारो के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस कारण इस रूट की कुछ ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. मालगाड़ी पर स्टील लदी हुई थी. बीते रात नौ बजे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.

बोकारो में मालगाड़ी बेपटरी बोकारो में मालगाड़ी बेपटरी
aajtak.in
  • बोकारो,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

बोकारो के टुपकाडीह स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस कारण इस रूट की करीब 15 ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. बताया जाता है कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस मालगाड़ी में स्टील लदा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम वहां पहुंची और ट्रैक खाली कराने में जुट गई. 

Advertisement

आद्रा डिविजन साउथ इस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सुमित नरूला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बे उतर जाने के कारण करीब 15 सवारी ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया. क्योंकि इस रेलखंड से ट्रेनों की आवाजाही मुश्किल थी. जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया. उनमें 15 ट्रेने एक्सप्रेस थीं. 

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात नौ बजे की है. इसके बाद से इस रूट से होकर जो भी ट्रेनें गुजरने वाली थीं, उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया. मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से स्टील का कनसाइन्मेंट लेकर चली थी. मेन लाइन में बोकारो और टुपकाडीह स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. 

यह दुर्घटना टुपकाडीह के नॉर्दन केबिन यार्ड के पास हुई थी. इस दुर्घटना की वजह से बोकारो-गोमो रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. डीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी पलटने से प्रभावित हुई लाइनों में से एक को ठीक कर दिया गया है. वहीं दूसरी लाइन के मरम्मत का काम चल रहा है, ताकि इस पर से ट्रेनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सके. मालगाड़ी पलटने इस रूट की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गई थीं. 

Advertisement

प्रभावित होने वाली ट्रेनों में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-पटना-रांची-कामाख्या, रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और रांची-धनबाद इंटरसिटी शामिल हैं. इसके अलावा और भी कई ट्रेनें फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. इस बीच, रेलवे ने मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement