Advertisement

यहां मिले रबड़ से बने सैकड़ों अंगूठे के क्लोन, रेड करने वाले SDO ने जताई बड़े स्कैम की आशंका

झारखंड के रामगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अब तक फर्जी दस्तावेज या फर्जी अकाउंट के सहारे फर्जीवाड़ा करने के मामले सामने आते रहे हैं. अब रबड़ से अंगूठे का क्लोन बनाकर बायोमैट्रिक सिस्टम से फर्जीवाड़ा कर सरकारी तंत्र को चूना लगाने का मामले का खुलासा हुआ है.

रामगढ़ के ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में मिले अंगूठे के क्लोन रामगढ़ के ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में मिले अंगूठे के क्लोन
राजेश वर्मा
  • रामगढ़,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

रामगढ़ में महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने वाले संस्थान में अंगूठे का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. यहां फिंगरप्रिंट कॉपी कर सरकारी तंत्र को चूना लगाया जा रहा था. रामगढ़ जिले के एसडीओ आशीष गंगवार ने संस्थान में रेड के बाद इस मामले का खुलासा किया है.   

रामगढ़ जिले के कुजू स्थित वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना के तहत महिलाओं का स्किल डेवलपमेंट करने का काम किया जा रहा था. महिलाओं को यहां नर्सिंग, सिलाई, कंप्यूटर, पार्लर सहित अन्य कई तरह के प्रशिक्षण दिये जाते थे.

Advertisement

रबड़ से बने कई अंगूठे के क्लोन बरामद
संस्थान में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग रबड़ से बने अंगूठे पर कर ली गई थी. संस्थान में सभी महिलाओं के अंगूठे का क्लोन बनावा कर रख लिया गया था. उन महिलाओं को संस्थान ने यह कह कर भरोसा दिया था कि अगर आप अनुपस्थित रहेंगी, तो इस आइडेंटिटी से आपका बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ा अटेंडेंस बना दिया जाएगा.

संस्थान को किया गया सील
यह जानकारी जब रामगढ़ एसडीओ आशीष गंगवार को मिली तो उन्होंने तत्काल संस्थान में जाकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वहां का नजारा देख वह भी दंग रह गए. संस्थान में बड़े पैमाने पर सैकड़ों की संख्या में रबर के अंगूठे यानी अंगूठे की क्लोन पड़ी हुई थी. एसडीओ ने कार्यालय में मिले सारे संदिग्ध समान को जब्त करते हुए संस्थान को सील कर दिया.

Advertisement

बायोमेट्रिक के दुरुपयोग की आशंका
इस मामले में एसडीओ आशीष गंगवार ने बताया कि कंपनी के मालिक गोविंद सिंह बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. मैनेजर दिव्या जायसवाल जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उन दोनों की भूमिका काफी संदिग्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े के माध्यम से नागरिकों के बायोमेट्रिक जानकारी का दुरुपयोग कर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही है.

किसी बड़े गबन की संभावना
एसडीओ के अनुसार इस फर्जीवाड़े से सरकारी धनराशि के गबन की संभावना है. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान है. यहां ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र पर फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से वैसे युवाओं की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी जो कि संस्थान में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते थे. इस संबंध में आगे की जांच जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement