Advertisement

अब चूहे भी हो गए नशेड़ी! झारखंड पुलिस के मालखाने में रखा 19 किलो गांजा-भांग खा गए

झारखंड के चूहे भी अब नशेड़ी हो गए हैं. धनबाद के पुलिस मालखाने में जहां 19 किलो भांग और गांजा जब्त कर रखा गया था, उसे बीते पांच सालों में चूहों ने चट कर दिया. इसका खुलासा जांच अधिकारी ने कोर्ट में किया है.

झारखंड के चूहे नशेड़ी हो गए! झारखंड के चूहे नशेड़ी हो गए!
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

झारखंड के धनबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नशेड़ी ही नहीं बल्कि चूहे भी गांजा-भांग का सेवन करने लगे हैं. दरअसल ये खुलासा तब हुआ जब मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि थाने में रखी 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा चूहे खा गए हैं. 

यह मामला 14 दिसबंर, 2018 का है, जब 19 किलो गांजा-भांग पुलिस ने जब्त करते हुए शंभू अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. जब अदालत में आईओ की गवाही के समय जब्त किए गए भांग-गांजा को प्रदर्शन के तौर पर दिखाना था, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद भी आईओ ऐसा नहीं कर सके.  

Advertisement

इस मामले की गवाही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में चल रही थी. कोर्ट में जांच अधिकारी जयप्रकाश प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी थी. वह खुद अदालत में पेश हुए, लेकिन जब्त हुआ भांग और गांजा लेकर नहीं आए. लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने थाना प्रभारी के आवेदन का हवाला देते हुए बताया कि मालखाना में रखा गया जब्त 10 किलो भांग और नौ किलो गांजे को चूहों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.  

'उड़ता झारखंड', युवाओं को लगी ब्राउन शुगर की लत, Red Zone में हजारीबाग और जमशेदपुर

2018 का है पूरा मामला

राजगंज थाने की पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें पुलिस ने कहा था कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू अग्रवाल गांजा और भांग की तस्करी कर रहे थे. उसके यहां छापेमारी कर भांग-गांजा बरामद किया गया था. पुलिस ने इस संबंध में शंभू प्रसाद अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

एसपी बोले- मामले की जांच करेंगे

वहीं धनबाद के एसपी अजित कुमार ने बताया कि जो जांचकर्ता ने न्यायालय के समक्ष अपनी बातें रखी हैं कि मालखाने में रखी कुल 19 किलो नशीले पदार्थ को चूहों द्वारा नष्ट कर दिया गया है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और न्यायालय का सम्मान करते हुए जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement