Advertisement

रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा युवक, 40 मिनट बाद जब बाहर आया तो ट्रेन के साथ परीक्षा भी छूटी 

झारखंड में एक युवक बिजली कटने की वजह से रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंस गया और करीब 40 मिनट के बाद बाहर निकल पाया. वो जेपीएससी की परीक्षा देने के लिए रांची जा रहा था, जब वो बाहर निकला तबतक ट्रेन और परीक्षा छूट गई, जिसकी वजह से वो हताश हो गया.

रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा युवक, 40 मिनट बाद निकला बाहर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा युवक, 40 मिनट बाद निकला बाहर
aajtak.in
  • रांची,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

झारखंड के पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर युवक लिफ्ट में फंस गया. बिजली कटने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई और करीब 40 मिनट बाद वो बाहर आ सका. वो जेपीएससी का एग्जाम देने जा रहा था, लेकिन लिफ्ट में फंसने की वजह से उसकी ट्रेन छूट गई और वो परीक्षा नहीं दे पाया. उसने लिफ्ट के अंदर से ही अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन जब तक वो रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने लिफ्ट को खुलवाया तब तक ट्रेन जा चुकी थी. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकुड़ के छोटी अलीगंज के रहने वाले राकेश मंडल (22) जेपीएससी का एग्जाम देने के लिए जा रहे थे. राकेश को वनांचल एक्सप्रेस से रांची जाना था. ट्रेन पकड़ने के लिए उसने एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया, लेकिन बीच में ही बिजली चली गई और लिफ्ट बंद हो गई, जिसकी वजह से राकेश लिफ्ट में ही फंस गए. 

राकेश ने इसके बारे में अपने पिता को बताया और उसके पिता जब स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन मास्टर का कार्यालय भी बंद था. जीआरपी में भी कोई नहीं मिला. इस बीच ट्रेन पाकुड़ स्टेशन से रवाना हो गई. पिता द्वारा काफी भागदौड़ किए जाने के बाद रेलवे के एक कर्मचारी ने लिफ्ट खोली, उसके बाद राकेश बाहर आ सका.  

जब राकेश लिफ्ट में फंसे हुए थे, इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया. जो वीडियो सामने आया है उसमें वो बता रहे हैं कि वो लिफ्ट में फंसे हुए हैं और करीब आधे घंटे से उनके पिता स्टेशन पर मदद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. राकेश ने अपने वीडियो में लिफ्ट के अंदर का अंधेरा भी दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement