Advertisement

झारखंड के पलामू में बड़ा हादसा, कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट, तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत

झारखंड के पलामू में एक कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब कबाडे़ की सामग्री को छांटा जा रहा था. पलामू में वोटिंग से पहले हुए इस हादसे की वजह से पुलिस महकमा एक्टिव हो गया है.

पलामू में बड़ा हादसा, कबाड़े की दुकान में विस्फोट पलामू में बड़ा हादसा, कबाड़े की दुकान में विस्फोट
सत्यजीत कुमार/करुणा करण
  • पलामू,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

झारखंड के पलामू में रविवार को हुए एक ब्लास्ट में तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह ब्लास्ट रांची से करीब 200 किमी दूर मनातू पुलिस थाना इलाके में एक स्क्रैप डीलर के यहां हुआ. यह घटना झारखंड की पलामू समेत चार सीटों पर लोकसभा चुनाव से पहले हुई.

Advertisement

पलामू की एसपी रेश्मा रामेसन ने पीटीआई को बताया कि घटना में तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हम हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं. बम विस्फोट की संभावना समेत सभी पहलुओं की तलाश कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है.  

तीन नाबालिगों समेत चार की हुई मौत

मृतक स्क्रैप डीलर की पहचान इश्तियाक अंसारी (50) के रूप में की गई और विस्फोट में मारे गए अन्य लोग सहादत अंसारी (8), शहीद अंसारी (8) और वारिश अंसारी (10) थे. जिन लोगों को चोट लगी उनकी पहचान माजिद अंसारी (7), अफसाना खातून (14) और रुखसाना खातून (17) के रूप में हुई.  

झारखंड: चौथे चरण के मतदान से पहले नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो का IED बम

Advertisement

कबाड़े की सामग्री छांटने के दौरान हुआ ब्लास्ट

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रुखसाना ने पुलिस को बताया कि जब विस्फोट हुआ तो उसके पिता कबाड़े की सामग्रियों छांट रहे थे और उनका वजन कर रहे थे. अचानक स्क्रैप सामग्री कुछ ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के सभी लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में कहा, "प्रथम दृष्टया मौत मृतक के घर पर जमा हुए कबाड़े की वजह से हुए आकस्मिक विस्फोट के कारण हुई. विस्तृत जांच चल रही है और एफएसएल टीम के विशेषज्ञ भी मामले की जांच कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement