Advertisement

105 साल की उम्र में जिद करके डाला वोट, फिर आधे घंटे बाद त्याग दिए प्राण

झारखंड के हजारीबाग में पंचायत चुनाव के दौरान एक बुजुर्ग बड़ी मिसाल पेश कर गए. उन्होंने मौत से आधे घंटे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात है कि बुजुर्ग की उम्र 105 साल थी, अब इसकी चर्चा पूरे इलाके में है.

वरण साहू (फाइल फोटो) वरण साहू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हजारीबाग,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 105 साल उम्र में वोट देने की अंतिम इच्छा
  • वोटिंग के आधे घंटे बाद छोड़ दिया संसार
  • हजारीबाग के वरण साहू ने पेश की मिसाल

झारखंड के हजारीबाग जिले में 105 वर्षीय वृद्ध वोटर वरण साहू ने पंचायत चुनाव में वोट देने के आधे घंटे बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब थी और वह ठीक से चल-फिर भी नहीं पाते थे. फिर भी वह वोट देने की जिद पर अड़े रहे. वरन ने परिजनों से कहा था कि वह वोट जरूर देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.

Advertisement

घरवालों ने उन्हें काफी समझाया, लेकिन वरण नहीं माने. थक हारकर घरवालों ने उनके लिए चारपहिये का इंतजाम किया और गाड़ी में ले जाकर वोट दिलाया. मामला चौपारण प्रखंड की पंचायत बेलाही के परतापुर गांव का है. गांव के एक शख्स ने बताया कि वरण साहू ने बूथ नंबर-256 से वोट दिया था.

परिजन उन्हें 2:45 बजे मतदान केंद्र लेकर गए थे. वोट देकर जैसे ही वह घर लौटे तो आधे घंटे बाद 3.20 मिनट पर उन्होंने प्राण त्याग दिए. लेकिन अंतिम समय में भी मतदान करके वरण साहू ने मिसाल पेश की है और देश को यह संदेश दिया है कि हमें मतदान जरूर करना चाहिए.

बता दें, झारखंड पंचायत चुनाव के पहले फेज में हजारीबाग जिले के सबसे बड़े प्रखंड चौपारण में शनिवार को मतदान हुआ. हर नागरिक ने अपना फर्ज निभाते हुए वोटिंग की. लेकिन सबसे खास बात ये रही कि गांव के 105 वर्षीय वृद्ध वोटर वरण साहू ने मरने से पहले अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया.

Advertisement

(इनपुट: बिस्मय अलंकार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement