Advertisement

झारखंड: नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग में आईईडी विस्फोट, एक जवान शहीद

झारखंड के लोहरदगा के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के पास हुए आईईडी विस्फोट में घायल सैट थ्री के जवान ढुलेश्वर प्रास की मेडिका हॉस्पिटल में मौत हो गई.

जवान ढुलेश्वर प्रास शहीद (फाइल फोटो) जवान ढुलेश्वर प्रास शहीद (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • गुमला जिले के रहने वाले थे ढुलेश्वर प्रास
  • आईईडी विस्फोट में बुरी तरह हुए थे घायल

झारखंड के लोहरदगा के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के पास हुए आईईडी विस्फोट में घायल सैट थ्री के जवान ढुलेश्वर प्रास की मेडिका हॉस्पिटल में मौत हो गई. शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया जा रहा है. आईडी विस्फोट में सैट जवान ढुलेश्वर प्रास बुरी तरह से घायल हो गए थे. 

गंभीर स्थिति में उन्हें हेलिकॉप्टर से मेडिका हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. शहीद जवान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटिंबा गांव के रहने वाले थे. पुलिस के बाइक दस्ते में इनकी तैनाती थी. 

Advertisement

(रिपोर्ट- सतीश सहदेव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement