
झारखंड के बोकारो में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों और जिला प्रशासन की टीम में झड़प हो गई. घटना बोकारो के गांव धनघरी की हैं. यहा रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम एक साल पहले गिराए गए मकानों का मलवा हटाने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
थोड़ी ही देर में हालात बेकाबू हो गए. मसलन ग्रामाीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके साथ ही रबर बुलेट भी फायर किए गए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
इस घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. ग्रामीणों से बात की जा रही है. वहीं हमले में कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं. हालात को काबू में करने के लिए लोगों के साथ समझाइश की जा रही है.
पथराव के बाद का वीडियो देखें...
दरअसल, तुपकाडीह से तालगड़िया तक रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है. ये काम पिछले तीन साल से चल रहा है. करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लेकिन पिछले साल रेलवे ने जिला प्रशासन की मदद से कुछ मकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद से ही स्थानीय लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जब बुधवार (आज) टीमें मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
ये भी देखें