Advertisement

सिद्धू मूसेवाला को आतंकी बताकर फंसा पुलिसकर्मी, झारखंड सरकार ने दिए जांच के आदेश

झारखंड के जमशेदपुर में एक पुलिसकर्मी ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को आतंकी कह दिया. उनका यह बयान सोशल मीडिय पर वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पुलिसकर्मी ने सिद्धू मूसेवाला को कहा आंतकी पुलिसकर्मी ने सिद्धू मूसेवाला को कहा आंतकी
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर से एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को रोकता है और डांटने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है, 'पुलिसकर्मी उस बाइक सवार को फटकारते हुए कहता है कि इसको तुम आइडियल मान रहे हो. सिद्धू मूसेवाला को, जो कि आतंकवादी है.'

दरअसल उस लड़के की बाइक पर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी. वहीं पुलिस वाला उस लड़को को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर भी टोकता दिखाई देता है. 

Advertisement

यहां देखें वायरल वीडियो

पुलिसकर्मी ने अपने बयान के लिए मांगी माफी

लेकिन पुलिसकर्मी की एक लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिस वजह से अब वो जांच के घेरे में है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहने वाले झारखंड पुलिस अधिकारी भूषण कुमार ने अपने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह मूसेवाला की पृष्ठभूमि से अनजान थे, लेकिन अब उन्हें अहसास हुआ है कि सिद्धू एक महान आत्मा थे. अधिकारी ने मूसेवाला के माता-पिता से भी माफी मांगी है

जमशेदपुर पुलिस ने दिए जांच के आदेश

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एसएसपी जमशेदपुर प्रभात कुमार ने फोन पर आजतक से बात करते हुए कहा कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है. 

Advertisement

2022 में गोलीबारी में गई थी सिद्धू की जान

बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में शाम के वक्त सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या ऐसे वक्त में हुई थी जब कुछ दिनों पहले ही पंजाब पुलिस ने उनके सुरक्षा वापस ली थी. हत्याकांड के कुछ देर बाद ही कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. दरअसल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement