Advertisement

झारखंड: कांग्रेस नेता को था विधायकों के खरीद फरोख्त का शक, तब पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 लोग

जानकारी मिली है कि साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को पहले ही लग गई थी और कार्रवाई कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के लिखित आवेदन पर की गई. ऐसा कहा गया है कि कांग्रेस विधायक ने 22 जुलाई को एक आवेदन दिया था.

सीएम हेमंत सोरेन ( पीटीआई) सीएम हेमंत सोरेन ( पीटीआई)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • झारखंड में सियासी बवाल, कांग्रेस के रोल ने बढ़ाया विवाद
  • कांग्रेस नेता को था विधायकों के खरीद फरोख्त का शक

झारखंड का सियासी बवाल हर पल नए नाटकीय मोड़ ला रहा है. सरकार गिराने की साजिश में गिरफ्तार हुए तीन लोग वाला मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब इस केस में कांग्रेस का एक अहम रोल सामने आया है. कहा गया है कि कांग्रेस विधायक की शिकायत के बाद ही पुलिस ने ये कार्रवाई की और तीन लोगों की होटल से गिरफ्तारी हुई.

Advertisement

झारखंड में  सियासी बवाल, कांग्रेस का क्या रोल?

जानकारी मिली है कि साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को पहले ही लग गई थी और कार्रवाई कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के लिखित आवेदन पर की गई. ऐसा कहा गया है कि कांग्रेस विधायक ने 22 जुलाई को एक आवेदन दिया था. उस आवेदन में आशंका जाहिर की गई थी कि राजधानी के कई बड़े होटलो में  विधायको के खरीद फरोख्त यानी हॉर्स ट्रेडिंग के लिए लोग पहुंचे हैं. उसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

JMM ने बीजेपी को क्यों घेरा?

इस मामले में राजनीति चरम पर पहुंच गई है. JMM की तरफ से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एक तरफ सरकार गिराने का आरोप लगाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें उन्हीं के नेताओं के पुराने बयान याद करवाए गए हैं. जोर देकर बताया गया है कि बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने एक बार कहा था कि 'बीजेपी खरीदने पर उतर आए और उसके लिए आदमी उतार दे तो कोई पकड़ पाएगा क्या'. इसी बयान को हथियार बना अब बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. RJD और कांग्रेस ने भी बीजेपी की फितरत पर निशाना साध दिया है.

Advertisement

पुलिस के पास क्या जानकारी?

लेकिन इन आरोपों से बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के नेता राज सिंहा ने कहा है कि JMM का आरोप हास्यास्पद है. उनके विधायक अगर बिकाऊ हैं तो उन्हें अपना पहले घर संभालना चाहिए. वैसे भी अगर तीन लोगों के होटल में आने वाली जानकारी कांग्रेस को है तो फिर ये उनकी साजिश है. बीजेपी को तो बदनाम किया जा रहा है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि डिटेन किए गए लोगों मे 2 कोलकाता के हैं और जानकारी के मुताबिक एक बड़े उद्योगपति से इनके ताल्लुकात हैं. झारखंड के एक दर्जन विधायकों से इनके सम्पर्क में रहने की बात भी सामने आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement