Advertisement

झारखंड: सरकार गिराने की साजिश में गिरफ्तार लोगों का राजनीति से नहीं वास्ता, परिजनों का दावा

परिजनों के मुताबिक, निवारण प्रसाद महतो बोकारो में सब्जी और फल की रेहड़ी लगाते हैं जबकि अमित सिंह दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं.

सरकार गिराने की साजिश में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार सरकार गिराने की साजिश में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • सरकार गिराने के आरोप में गिरफ्तार, परिजनों ने नकारा
  • पुलिस पर सवाल, दी गई ये सफाई
  • JMM की तरफ से बीजेपी पर आरोप

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक सब्जी विक्रेता और दूसरा मजदूर है. ये दोनों बोकारो के रहने वाले हैं.

इनके परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इन्हें दो दिन पहले बोकारो में उनके घरों से उठाया था. इधर पुलिस ने इन तीनों को राजधानी रांची के ली-लैक होटल से गिरफ्तार करने का दावा किया है. परिजनों के मुताबिक, निवारण प्रसाद महतो बोकारो में सब्जी और फल की रेहड़ी लगाते हैं जबकि अमित सिंह दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं. निवारण प्रसाद महतो के जीजा सोनू कुमार ने कोतवाली थाना परिसर में बातचीत में दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग निर्दोष हैं.

Advertisement

सरकार गिराने वाले दावों में कितनी सच्चाई?

पुलिस ने दोनों को दो दिन पहले बोकारो में यह कहकर उठाया था कि एक मामले में पूछताछ करनी है. एक-डेढ़ घंटे में छोड़ दिया जाएगा. अमित सिंह का गेट पास यह बताता है कि वे बीएसएल में ठेका मजदूरी करते हैं लेकिन फिर भी
 उन्हें एक स्कॉर्पियो में बैठाकर कहीं और ले जाया गया. परिजन स्थानीय थाने में पहुंचकर उनके बारे में पूछताछ करते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. आज दोपहर पुलिस ने उन्हें बताया कि दोनों को रांची कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में उन लोगों के बारे में रांची जाकर पता किया जा सकता है.

परिजन जब रांची आए तो उन्हें मीडिया की खबरों से पता चला कि दोनों को सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिजनों का कहना है कि रोज कमाने-खाने वाले दोनों लोगों का राजनीति से दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है, फिर ये सरकार गिराने की साजिश कैसे रच सकते हैं.

Advertisement

क्या पलट गया पूरा केस?

अब परिजनों के इस खुलासे ने केस को पूरी तरह पलट दिया है. दोपहर तक जिन लोगों को ये कहकर गिरफ्तार किया गया था कि वे सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे, अब उनको लेकर कहा जा रहा है कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना ही नहीं. इस बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो उनकी तरफ से अपने आरोपों को दोबारा दोहराया गया. जोर देकर कहा गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे. पुलिस के इसी बात को आधार बनाकर JMM की तरफ से बीजेपी पर लगातार गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement