Advertisement

'जब कोई बड़ा बोल रहा हो...', सत्ता पक्ष के एक और नेता ने दे डाली झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को नसीहत

श्रम मंत्री अनुदान मांग पर सदन में भाषण के लिए खड़े थे, और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ट्रेज़री बेंच में रहते हुए भी पीछे से टोका-टोकी कर रहे थे. इरफान का यह व्यवहार संजय यादव को नागवार गुजरा. उन्होंने इरफान अंसारी से कहा कि 'पीछे से उंगली करना अच्छी बात नहीं है.'

आरजेडी कोटे से श्रम मंत्री संजय यादव आरजेडी कोटे से श्रम मंत्री संजय यादव
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के सितारे फिलहाल गर्दिश में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्हें कटाक्षपूर्ण जवाब देने और मर्यादा का पाठ प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री ने पढ़ाया था, और अब आरजेडी कोटे से श्रम मंत्री संजय यादव ने भी इरफान अंसारी के व्यवहार को लेकर उन पर निशाना साधा है.

दरअसल, श्रम मंत्री अनुदान मांग पर सदन में भाषण के लिए खड़े थे, और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ट्रेज़री बेंच में रहते हुए भी पीछे से टोका-टोकी कर रहे थे. इरफान का यह व्यवहार संजय यादव को नागवार गुजरा. उन्होंने इरफान अंसारी से कहा कि 'पीछे से उंगली करना अच्छी बात नहीं है.'

Advertisement

'पीछे से उंगली करना ठीक नहीं है'

संजय यादव ने इरफान अंसारी को उनके पिता के साथ सदन में बिताए दिनों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि 'जब कोई बड़ा बोल रहा हो, तो जिस तरह इरफान व्यवधान डाल रहे हैं, वह सही नहीं है.' हालांकि, आचरण और मर्यादा का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते संजय यादव खुद भी आपा खो बैठे और दोबारा कह दिया कि 'पीछे से उंगली करना ठीक नहीं है.'

सरकार और कैबिनेट का तालमेल कमजोर?

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ट्रेज़री बेंच में आपसी टकराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि सरकार और कैबिनेट का तालमेल कितना कमजोर है, जब उसके सदस्य ही एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. इससे पहले भी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री के बीच तीखी बहस देखी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement