Advertisement

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में संदिग्ध माओवादियों ने 13 वाहन फूंके

ये वाहन जिले में गोइकेरा-मनोहरपुर गांवों को जोड़ने के लिए एक सड़क बनाने का काम कर रही एक कंपनी के थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
विकास जोशी
  • झारखंड,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के परलीपोश इलाके में संदिग्ध माओवादियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि बीती रात माओवादियों ने खनन करने वाली मशीन, डंपर और ट्रक में आग लगा दी.

घटना की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद जिला सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. ये वाहन जिले में गोइकेरा-मनोहरपुर गांवों को जोड़ने के लिए एक सड़क बनाने का काम कर रही एक कंपनी के थे.

Advertisement

गौरतलब है कि माओवादी गरीब और भूमिहीन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करते हैं और अक्सर ही सुरक्षा बलों पर घात लगा कर हमले करते हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों से आए दिन नक्सलियों की मुठभेड़ होती रहते है इसके अलावा हाल के दिनों में कई नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में वापसी का रास्ता भी चुना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement