Advertisement

झारखंड: देवघर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच के लिए लैब भेजा गया सैंपल

देश में मंकीपॉक्स के केस मिलने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स के केस मिलने के बाद अब झारखंड के देवघर में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है. देवघर के उपायुक्त मंजू नाथ भजयंत्री ने बताया कि पहले से ही मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. देवघर आने वाले रेल यात्री और हवाई जहाज से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • देवघर,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स के केस सामने आने के बाद अब झारखंड के देवघर में भी इस बीमारी का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. हालांकि, अभी उसमें बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन संदिग्ध केस ने ही प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.

देवघर के उपायुक्त मंजू नाथ भजयंत्री ने बताया कि पहले से ही मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. देवघर आने वाले रेल यात्री और हवाई जहाज से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है, जिसका सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

Advertisement

भजयंत्री ने आगे कहा कि कोरोना के कारण दो साल तक विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला का अयोजन नहीं किया गया था. इस साल मेले का अयोजन हुआ है. भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने पहुंच रहे हैं.

केरल में हो चुकी है एक युवक की मौत

बता दें कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 22 साल के एक लड़के की केरल में 30 जुलाई को मौत हो चुकी है. उसके बारे में पहले ये अंदेशा था कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित है, लेकिन इस बात की पुष्टि उसकी मौत के बाद हो सकी. लड़के को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसकी मौत मंकीपॉक्स वायरस की वजह से ही हुई है.

Advertisement

मंकीपॉक्स ने बढ़ाई सरकार की चिंता

बताते चलें कि देश में मंकीपॉक्स के केस मिलने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. अब तक केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं. केरल में मंकीपॉक्स के तीन केस मिल चुके हैं. केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया था. इसके चार दिन बाद 18 जुलाई को दूसरे मामले की पुष्टि हुई थी फिर 22 जुलाई को तीसरा मामला सामने आया. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रिकॉर्ड की थी. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे.

(रिपोर्ट: देवघर से शैलेंद्र मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement