Advertisement

शौचालय के लिए मिले पैसों से खरीदा फोन पत्नी ने तोड़ा, होंगी सम्मानित

झारखंड के धनबाद जिले के निवासी राजेश महतो को निगम की ओर से शौचालय बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में 6000 रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने उसका फोन खरीद लिया, जिसके बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने उनका फोन ही तोड़ दिया था.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • धनबाद,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

झारखंड में स्वच्छ भारत अभियान की एक शानदार मिसाल सामने आई है. एक शख्स ने शौचालय बनाने के लिए मिली राशि से स्मार्टफोन खरीदा था, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उस फोन को ही तोड़ दिया था. अब महिला की इस बहादुरी के लिए निगम की ओर से महिला को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

दरअसल, झारखंड के धनबाद जिले के निवासी राजेश महतो को निगम की ओर से शौचालय बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में 6000 रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने उसका फोन खरीद लिया, जिसके बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने उनका फोन ही तोड़ दिया था.

Advertisement

लक्ष्मी देवी ने करीब दो दिन तक घर में खाना बनाना ही बंद कर दिया था, लेकिन बाद में पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने कर्ज लेकर शौचालय बनवाना शुरू किया. आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक गरीब व्यक्तियों को 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक देश के सभी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement