Advertisement

झारखंडः बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद भिड़े दो समुदाय, शवयात्रा पर फेंके पत्थर, चक्रधरपुर में धारा-144 लागू

झारखंड के चाइबासा में हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, कमलदेव गिरी की शवयात्रा के दौरान दो समुदायों में संघर्ष हुआ. पत्थर फेंके गए. तनावपूर्ण स्थिति के बाद इलाके में 19 नवंबर तक धारा-144 लागू कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

कमलदेव गिरी की हत्या के बाद दो समुदायों में संघर्ष हुआ कमलदेव गिरी की हत्या के बाद दो समुदायों में संघर्ष हुआ
सत्यजीत कुमार
  • चाइबासा,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

झारखंड के चाइबासा में बजरंग दल के नेता कमलदेव गिरी की हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने शव रखकर इंसाफ की मांग की. इसके बाद शवयात्रा के दौरान दो समुदायों में जबर्दस्त संघर्ष हुआ. पत्थर फेंके गए. इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. वहीं पुलिस ने चक्रधरपुर में धारा-144 लागू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर थाना के अंतर्गत भारत भवन के पास गिरिराज सेना के प्रमुख और बजरंग दल के सदस्य कमलदेव गिरी की अपराधियों ने बम मारकर हत्या कर दी. कमलदेव की हत्या के बाद लोगों ने पवन चौक में शव रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की.

दरअसल, कमलदेव गिरी शनिवार शाम को 6.30 बजे अपनी बाइक से भारत भवन गए थे। तभी अपराधियों ने घात लगाकर उन पर पीछे से बम से हमला किया. एक बम उनके सिर के पीछे लगा. इसके चलते वह मौके पर ही गिर पड़े. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में कमलदेव गिरी को इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त
 

घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश व्याप्त हो गया है. हजारों की संख्या में लोग रेलवे अस्पताल के बाहर जमा हो गए. इधर, सूचना पाकर एसपी-डीसी ने रात में ही चक्रधरपुर में कैम्प कर दिया. वहीं, डीएसपी कपिल चौधरी और थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद रेलवे अस्पताल पहुंचे.

Advertisement

शव रखकर किया प्रदर्शन
 

स्थानीय लोगों ने कमलदेव गिरी के शव को चक्रधरपुर के पवन चौक में रखकर प्रदर्शन किया. भारी संख्या में लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक रेल राज्य मंत्री चक्रधरपुर में अपने दौरे के क्रम में कमलदेव गिरी को भाजपा में शामिल करने वाले थे, लेकिन इसी बीच उनकी हत्या कर दी गई. 

तनाव के बाद चक्रधरपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
 

कमलदेव गिरि की बोतल बम से हत्या के बाद चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. चक्रधरपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं. रविवार सुबह से ही चक्रधरपुर में सन्नाटा पसरा है. बाजार और दुकानें बंद हैं. 

19 नवंबर तक धारा-144 लागू
 

कमलदेव गिरि की हत्या के बाद प्रशासन ने चक्रधरपुर में 19 नवंबर तक धारा-144  लागू कर दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विवादित तथ्यों के आदान-प्रदान पर भी रोक लगाई गई है.

शव यात्रा के दौरान भीड़ पर पत्थरबाजी
 

कमलदेव गिरी की हत्या के बाद हालात उस वक्त ज्यादा तनावपूर्ण हो गए, जब शव यात्रा के दौरान भीड़ पर समुदाय विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. शव यात्रा चक्रधरपुर नगर के मुख्य चौराहे तक ही पहुंची थी कि भीड़ पर पत्थर फेंके गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. फिर दोनों समुदायों की ओर से भी हमला होने लगा. ये मंजर करीब 20 मिनट तक रहा. बाद में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाला. भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया. 

Advertisement


पुलिस की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें
 

पश्चिम सिंहभूम जिले के डीसी अनन्य मित्तल और एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्याकांड को लेकर SIT का गठन किया गया है. बहुत जल्द इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शवयात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया. अभी हालात नियंत्रण में हैं. प्रशासन पीड़ित परिवार की भी हर संभव मदद कर रहा है. डीसी एसपी ने चक्रधरपुर के लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. कमलदेव गिरि का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठन किया था. 

(इनपुट- जयकुमार तांती)

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement