Advertisement

महाकुंभ से लौटते समय JMM सांसद महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट, हाथ में फ्रैक्चर

झारखंड की राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नेता महुआ माजी महाकुंभ से लौटते समय एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना बुधवार तड़के लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास हुई, जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • रांची,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

झारखंड की राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नेता महुआ माजी महाकुंभ से लौटते समय एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना बुधवार तड़के लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास हुई, जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

हाथ में हुआ फ्रैक्चर
पुलिस के अनुसार, महुआ माजी को बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें पहले लातेहार के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार में मौजूद उनके परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

कब हुआ हादसा
यह हादसा नेशनल हाईवे-75 पर रात करीब 2:30 बजे हुआ. हादसे के वक्त महुआ माजी अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज से रांची लौट रही थीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'माननीय राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ JMM नेता महुआ माजी जी और उनके परिवार के सदस्यों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली है. मैं भगवान मरांग बुरू से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.' बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे और महुआ माजी से मुलाकात की.

मंत्री संजय सेठ और राधाकृष्ण किशोर ने की मुलाकात
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी अस्पताल पहुंचे और बताया कि महुआ माजी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने कहा है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगी.'

Advertisement

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी उनकी स्थिति को स्थिर बताया. उन्होंने कहा, 'उन्हें कुछ फ्रैक्चर हैं, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement