Advertisement

जज हत्याकांड: CBI ने HC को सौंपी रिपोर्ट, कोर्ट ने कहा- बहुत कुछ किया जाना बाकी

हाईकोर्ट ने कहा, हमें भरोसा है कि सीबीआई पेशेवर तरीके से मामले की जांच करेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. हमें ऐसा विश्वास है कि यह मामला अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगा और यह एक नजीर बनेगा ताकि फिर ऐसा करने का दुस्साहस कोई ना कर सके.

28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की हुई थी मौत 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की हुई थी मौत
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की हुई थी मौत
  • साइड से जा रहे जज को ऑटो ने पीछे से मारी थी टक्कर

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने मामले में हो रही जांच की रिपोर्ट पेश की. कोर्ट ने इस रिपोर्ट में कुछ प्रगति होने की बात कही. हालांकि, कोर्ट ने कहा, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. 

हाईकोर्ट ने कहा, हमें भरोसा है कि सीबीआई पेशेवर तरीके से मामले की जांच करेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. हमें ऐसा विश्वास है कि यह मामला अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगा और यह एक नजीर बनेगा ताकि फिर ऐसा करने का दुस्साहस कोई ना कर सके. 

Advertisement

20 को अगली सुनवाई 

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि जजों की सुरक्षा का एसेसमेंट करें और ऐसे जज जो संवेदनशील मामले की सुनवाई कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा का पर्याप्त ख्याल रखें और उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान करें. कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को करेगी.

28 जुलाई को हुई थी जज की मौत
 

बीती 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे धनबाद में सुबह की सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी थी. इस घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. जिसकी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement