Advertisement

ट्रेन में कांवड़ियों के साथ मारपीट और लूट... आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज सावन का पहला सोमवार भी है. ऐसे में एक तरफ जहां लोग शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, लोहरदगा से रांची पहाड़ी मंदिर सोमवारी पर जल अर्पित कर ट्रेन से लौट रहे कांवड़ियों के साथ विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की.

कांवड़ियों का कार्रवाई करने की मांग. कांवड़ियों का कार्रवाई करने की मांग.
सत्यजीत कुमार/सतीश शाहदेव
  • लोहरदगा,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

झारखंड के लोहरदगा से रांची पहाड़ी मंदिर सोमवारी पर जल अर्पित कर ट्रेन से लौट रहे कांवड़ियों के साथ विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की. साथ ही कांवड़ियों लूट की. इस घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने लोहरदगा पहुंचने के बाद शहर के मुख्य चौराहे सुभाष चौक को जाम कर दिया. ट्रेन में ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement

दरअसल, सभी शिव भक्त गंगाजल लेकर लोहरदगा से रांची पहाड़ी मंदिर पैदल भगवान शंकर को जल चढ़ाने गए थे. सावन के पहले सोमवार को सभी शिव भक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाया. फिर सभी शिव भक्त रांची से लोहरदगा ट्रेन से लौट रहे थे. इस दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की और उनके सामान लूट लिए. 

कांवरियों आक्रोश.

ये भी पढ़ें- सावन शुरू होते ही ट्रेनों में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, GRP और RPF ने संभाला मोर्चा!

वहीं, मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि रांची के पहाड़ी मंदिर जलाभिषेक करने आ रहे कांवरियों पर रांची-लोहरदगा ट्रेन में जानलेवा हमला और पथराव किए जाने की सूचना है. असामाजिक तत्वों द्वारा 2-3 स्टेशनों पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. पवित्र सावन मास में शिवभक्तों के उपर ऐसा कायराना हमला निंदनीय एवं अक्षम्य है. @policelohardaga मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Advertisement

मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात 

थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि पुलिस की देखरेख में कांवड़ियों को लोहरदगा भिजवाया है. साथ ही इस घटना के सांप्रदायिक होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि ट्रेन में दो-चार लड़कों के बीच झगड़े हुआ है. इसे तूल दिया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement