Advertisement

अकाउंटेंट से इश्क और किडनैपिंग की फेक स्टोरी... महिला रेसलर ने ऐसे रची पति के कत्ल की खौफनाक साजिश!

झारखंड के खूंटी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद पत्नी ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी भी गढ़ी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और अन्य आरोपियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)
aajtak.in
  • खूंटी,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

झारखंड के खूंटी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पत्नी समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला 17 फरवरी का है. कर्रा थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित छाता नदी के पास संदीप टोप्पो नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने उसे हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस का कहना है कि हत्या के वक्त संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बना दी.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. मृतक संदीप टोप्पो की पत्नी खुशबू कुमारी एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी (National level wrestling player) थी. वह डुमरी के एक स्कूल में नौकरी करती थी. वहीं, उसकी मुलाकात स्कूल के अकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए. 

प्रदीप खुशबू के ससुराल तक आने-जाने लगा. खुशबू के पति संदीप को यह बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने खुशबू को कई बार नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा, लेकिन खुशबू और प्रदीप के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार था कि दोनों ने संदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

यह भी पढ़ें: Bihar: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, खुद को भी किया घायल, रोहतास में हुआ खूनी खेल

Advertisement

17 फरवरी को संदीप और खुशबू अपनी कार से बसिया से रांची जा रहे थे. खुशबू अपनी हर लोकेशन अपनी सहेली प्रिया कुमारी को बता रही थी और प्रिया वह जानकारी प्रदीप कुजूर को दे रही थी. जैसे ही संदीप की कार कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए प्रदीप कुजूर और उसके साथी मौजूद थे.

आरोपियों ने पहले संदीप की कार को रुकवाया, फिर उसे जबरन शराब पिलाई. जब संदीप नशे में हो गया, तो उस पर हॉकी स्टिक से हमला किया और फिर चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी खुशबू को रांची के ओरमांझी के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो कई अहम सुराग मिले. जब खुशबू के बयान में विरोधाभास दिखा, तो पुलिस को उस पर शक हुआ. जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कर दिए थे शव के टुकड़े... बंगाल में बर्बर हत्याकांड के 7 दोषियों को फांसी की सजा

पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी खुशबू कुमारी, उसकी सहेली प्रिया कुमारी, प्रेमी प्रदीप कुजूर, पवन लकड़ा, रोनित कुजूर और सुमन सागर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई हॉकी स्टिक, मोबाइल, जैकेट, टूटी हुई घड़ी और डिस्पोजेबल ग्लास भी बरामद कर लिए गए.

Advertisement

इस मामले में तोरपा डीएसपी किस्टोफर टोप्पो ने बताया कि 17 फरवरी को संदीप टोप्पो की हत्या हुई थी. जांच में पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे दोनों के बीच झगड़े होते थे. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

रिपोर्ट: अरविंद सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement