Advertisement

तीन साल के बेटे को गोद में लिया और कुएं में कूद गई मां... पति से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम!

झारखंड के खूंटी (Khunti) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां आपसी कलह के चलते एक मां ने अपने तीन साल के मासूम बेटे के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव कुएं से निकाले गए. पुलिस जांच में जुटी है.

बच्चे के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान. (Representational image) बच्चे के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान. (Representational image)
सत्यजीत कुमार
  • खूंटी,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

झारखंड के खूंटी (Khunti) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक मां अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि महिला का उसके पति के साथ झगड़ा होता था, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कर्रा थाना क्षेत्र के छाता पंचायत स्थित सावड़ा गांव में दंपति के बीच झगड़ा होता रहता था. यहां नशे की हालत में घर पहुंचे बिजला बारला नाम के व्यक्ति ने पत्नी के साथ जमकर झगड़ा किया. इसी के बाद महिला ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह देख दो अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी, लेकिन देर रात होने के कारण परिजन उन्हें बचा नहीं सके.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 15 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर दल बल के साथ सावड़ा गांव पहुंचे और कुएं से शव निकाला गया. पूछताछ के दौरान परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतका झालो बारला और पति बिजला बारला नशे की हालत में झगड़ा करते थे.

Advertisement

पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. वह दिनभर नशे में रहती थी. महिला के तीन बच्चे हैं, जिसमें तीन साल के बेटे के साथ उसने आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement