Advertisement

कोडरमा: वॉटरफॉल घूमने आए 2 दोस्तों की पानी में डूबने से मौत, एक को स्थानीय लोगों ने बचाया

कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में नहाने के लिए गए तीन दोस्तों में से दो दोस्तों की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई है जबकि एक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया है.

पिकनिक के लिए जाते समय तीनों दोस्तों ने ली थी सेल्फी पिकनिक के लिए जाते समय तीनों दोस्तों ने ली थी सेल्फी
विश्वजीत कुमार/सत्यजीत कुमार
  • कोडरमा,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल जाने का था प्लान
  • अनुमति नहीं मिली तो झारखंड के कोडरमा पहुंच गए
  • वॉटरफॉल पर दोस्त का पैर फिसल गया था
  • बाकी दोनों भी बचाने के लिए पानी में कूद गए

झारखंड के कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे बिहार के तीन युवकों को पिकनिक मनाना महंगा पड़ गया. वृंदाहा वाटर फॉल में नहाने के लिए गए तीन दोस्तों में से दो दोस्तों की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई है जबकि एक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बिहार के बाढ़ के रहने वाले कार्तिक और नवादा के सिद्दार्थ की मौत हो गई. जबकि बाढ़ निवासी सन्नी को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया.

Advertisement

दरअसल बिहार के बाढ़ के रहने वाले सन्नी और कार्तिक की दोस्ती नवादा के सिद्दार्थ से इंटरनेट पर गेम खेलने के जरिए हुई थी. इन लोगों ने पहले नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने का निर्णय लिया. लेकिन जब ककोलत वॉटरफॉल में प्रशासन के द्वारा मनाही की गई तो इन लोगों ने गूगल पर सर्च किया. तभी इन्हें नवादा से सटे कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल की जानकारी मिली. तुरंत तीनों दोस्त वहां बाइक से पहुंच गए.

आगरा के एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूबे, छह की मौत-चार लापता

वृंदाहा पहुंचने के दौरान तीनों दोस्तों ने अपने-अपने वीडियो भी बनाए. नहाने के क्रम में ये तीनों जब फॉल के नीचे पहुंचे तो एक दोस्त का पैर फिसल गया. अपने दोस्त को बचाने के क्रम में बाकी दोनों युवक भी पानी में डूब गए. इनमें से एक युवक को पानी में डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन बाकी दो का पता नहीं चल सका.

Advertisement

इस घटना में जीवित बचे सन्नी कुमार के मुताबिक गूगल मैप के जरिए वे लोग कोडरमा के वृंदाहा पहुंचे थे और यहां नहाने के क्रम में उसके दो साथी डूब गए. तीनों युवक एक ही बाइक पर तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय कर बिहार से कोडरमा पहुंचे थे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए बारिश के कारण वृंदाहा वाटरफॉल का बहाव काफी तेज हो गया है और फॉल के नीचे पानी की गहराई काफी बढ़ गई है. फिलहाल दोनों डूबे हुए युवकों के शव निकाले नहीं जा सके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement