Advertisement

शरारत या कुछ और? धनबाद की मार्केट में लगी भीषण आग, 19 दुकानें जलकर खाक

धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग की चपेट में आने से 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं. गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन लाखों रुपयों के सामान नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

झारखंड के धनबाद में स्थित कुमारधुबी बाजार में अल सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग एक के बाद एक कई दुकानों तक फैल गई. इसकी चपेट में आने से 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग किन कारणों से लगी, इस बात का पता लगाया जा रहा है. गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. जैसे ही लोगों ने दुकानों में आग लगी तो सबके पहले खुद ही उसे बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह बुझने की जगह और ज्यादा फैलती गई.

Advertisement

इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, आगजनी में कपड़े की चार दुकानें, दो दशकर्मा भंडार की दुकानें, 6 सब्जी की दुकानें और सात फल की दुकानें जलकर खाक हो गईं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कुमारधुबी बाजार में अगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. जांच की जा रही है कि कहीं ये किसी की शरारत तो नहीं. बता दें, इस घटना में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत
इससे पहले पुराना बाजार स्थित हाजरा अस्पताल में शुक्रवार रात आग लगने से दो डॉक्टर (पति-पत्नी) समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल में आग लगी और धीरे-धीरे इसने अस्पताल की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अस्पताल के दूसरे हिस्से में लोग प्रभावित हुए.

Advertisement

हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे. आग बुझाने के लिए बाथरूम के टब और पानी का इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी और कमरे के अंदर इतना धुआं था कि जान बचाना मुश्किल हो गया.

इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की मौत से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement