Advertisement

झारखंड: कंस्ट्रक्शन साइट पर मशीन की चपेट में आई मजदूर की गर्दन, इलाज के दौरान मौत

हाल में झारखंड के मेदिनीनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पलामू जिले में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मेदिनीनगर,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

इमारतों के कंस्ट्रक्शन के दौरान कई बड़े हादसे हो जाते हैं जिसकी चपेट अकसर मजदूर ही आते हैं. हाल में झारखंड के मेदिनीनगर में ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पलामू जिले में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि इमारत के मालिक पुरूषोत्तम कुमार तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया. नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, मजदूर, जिसकी पहचान निरंजन प्रजापति (24) के रूप में हुई है, अपने बकाया पैसा लेने के लिए तिवारी के घर गया था.

पीड़ित परिवार के हवाले से पोद्दार ने कहा, 'लेकिन तिवारी ने उसे अपनी निर्माणाधीन इमारत के काम में लगा लिया. काम के दौरान पीसने वाली मशीन से उसकी गर्दन का एक हिस्सा कट गया.'उन्होंने कहा कि प्रजापति को एक निजी अस्पताल लाया गया और बाद में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एक दिन पहले ही पटना में ऐसा ही मामला सामने आया था जहां मजदूरों ने जान गंवाई थी. बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो टनल में हादसा हो गया. तीन मजदूरों पर लोको पिक अप चढ गई. लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया था जिसके चलते हादसा हुआ. दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कुछ को रेस्क्यू किया गया, दो मजदूर घायल हो गए. तब 25 मजदूर काम कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement