लालू यादव के पैर में घाव, RIMS से अभी नहीं होंगे डिस्चार्ज

लालू प्रसाद यादव को रिम्स से डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है. दरअसल लालू यादव के पैर में घाव होने की वजह से उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है.

Advertisement
अस्पताल में लालू (फाइल फोटो) अस्पताल में लालू (फाइल फोटो)

सना जैदी / धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव इन दिनों पैर में हुए घाव से परेशान हैं. स्थानीय भाषा में इस घाव को बालतोड़ कहते हैं, यानी बाल टूटने से हुआ घाव. पैर में हुए इस घाव की वजह से लालू यादव के पैर में सूजन है और उन्हें चलने में काफी तकलीफ हो रही है.

दरअसल, लालू यादव शुगर से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से घाव बड़ा रूप ना ले, इसके लिए उन्हें जल्द ही एंटीबायोटिक दवाइयां दी जानी है. इसके अलावा लालू प्रसाद के शरीर में बिटामिन डी की भी कमी पाई गई है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें धूप का सेवन करने के अलावा कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करने के लि कहा है. फिलहाल लालू का हीमोग्लोबीन 10 ग्राम और टीएलसी 12,500 है. इसके अलावा माइल्ड डिप्रेशन भी है.

Advertisement

अभी रिम्स में ही रहेंगे लालू यादव

डॉक्टर के निर्देशानुसार अभी लालू प्रसाद यादव को रिम्स से डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है. डॉक्टर उमेश प्रसाद की अगुवाई में रिम्स में डॉक्टरों की टीम आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रही है. जांच में अभी भी उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. ईसीजी रिपोर्ट में भी कुछ परेशानी सामने आई है. दो दिन पहले ही लालू प्रसाद को रिम्स के कार्डियोलॉजी वार्ड से पेइंग वार्ड शिफ्ट किया गया है. जहां उन्हें दो सेवादार भी मुहैया कराए गए हैं.

आरके राणा ने इलाज के लिए मांगी अनुमति

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी के पूर्व सांसद और लालू के सहयोगी आरके राणा ने सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दायर कर उचित इलाज के लिए अनुमति मांगी है. उन्होंने याचिका में जिक्र किया है कि वे कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. कोर्ट ने जेल सुपरिटेडेंट को मेडिकल बोर्ड गठित कर उचित इलाज करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement