Advertisement

बर्थडे पर बेल के लिए हाईकोर्ट पहुंचे लालू, रांची में होगी सुनवाई

देवघर कोषागार मामले में जमानत के लिए लालू कोर्ट पहुंचे हैं. उन्हें चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो) आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रांची हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील की है. देवघर कोषागार मामले में जमानत के लिए लालू कोर्ट पहुंचे हैं. उन्हें चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है. इसके बाद से वह जेल में हैं, हालांकि बीते दिनों तबीयत खराब हो जाने के बाद लालू को रिम्स के निजी वार्ड में रखा गया है.

Advertisement

29 मई को रांची के एक स्पेशल कोर्ट ने करोड़ों रुपए के चारा घोटाला मामले में 16 आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें तीन से चार वर्षों की सजा सुनाई. सरकारी वकील के मुताबिक, एस.एन. मिश्रा की विशेष सीबीआई अदालत ने चाईबासा ट्रेजरी से फर्जीवाड़ा करके 37 करोड़ रुपए निकालने के मामले में 16 लोगों को दोषी ठहराया. अदालत ने इनमें से 11 लोगों को तीन साल और पांच अन्य को चार साल की सजा सुनाई.

सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा को इसी मामले में 2013 में दोषी ठहराया था. सीबीआई ने बाद में 16 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. इनमें से 14 चारे की सप्लाई करते थे और दो सरकारी अधिकारी थे. सीबीआई की अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े 42 मामलों में अपना फैसला सुनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement