Advertisement

संक्रमण की चपेट में लालू यादव, शरीर में सिरम क्रिएटनिन का स्तर भी बढ़ा

इससे पहले लालू यादव के डिप्रेशन का शिकार होने की खबर आई थी. अब रिम्स के डॉक्टरों ने उनके शरीर में संक्रमण की शिकायत बताई है.

फाइल फोटो (आजतक आर्काइव) फाइल फोटो (आजतक आर्काइव)
रविकांत सिंह/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

रांची स्थित रिम्स के पेइंग वॉर्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिर संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह दाएं पैर में फोड़ा होना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद के दाएं पैर के घुटने के पिछले हिस्से में बाल टूटने से घाव हो गया है. इसकी वजह से उनके शरीर में संक्रमण का स्तर बढ़ गया है. सिरम क्रिएटनिन भी सामान्य से बढ़कर 1.8 पर पहुंच गया है.

Advertisement

इससे पहले लालू यादव को डिप्रेशन की शिकायत बताई गई थी. गौरतलब है कि इन दिनों डॉ. उमेश प्रसाद की टीम की देखरेख में ही लालू का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि लालू यादव को डिस्चार्ज करते समय एम्स ने भी उनके डिप्रेशन में होने की बात का उल्लेख किया था. जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को शुगर के साथ-साथ ग्यारह अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है. जिनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारी भी शामिल हैं. इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. दरअसल बीते कुछ दिनों से लालू का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था. ऐसा लालू यादव के डाइट चार्ट का पालन नहीं करने की वजह से हो रहा था.

रिम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के हाई शुगर की बीमारी पर काफी मुश्किल से आंशिक नियंत्रण किया था. हालांकि दवा और इंसुलिन की डोज उन्हें दी जा रही थी लेकिन लालू का शुगर फिर से बढ़ गया है. जब से लालू को पेइंग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है रिम्स से उन्हें मिलने वाला भोजन बंद कर दिया गया है. अब निजी व्यवस्था से लालू को खाना दिया जा रहा है. दो सेवादार उनका भोजन बनाते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब से रिम्स से खाना बंद हुआ है लालू चावल ज्यादा खा रहे हैं. सेवादार उन्हें मनपसंद भोजन बनाकर दे रहे हैं. डाइट चार्ट को फॉलो नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उनका शुगर लेवल बढ़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement