Advertisement

झारखंड: लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में अगली सुनवाई 5 मार्च को

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. जिसमें अदालत ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय राज्य सरकार को दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को की जाएगी.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • लालू यादव के खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन का केस
  • झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
  • चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू यादव
  • अगली सुनवाई तक कागज दुरस्त करने के लिए कहा

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार(26 फरवरी) के दिन सुनवाई हुई है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. जिसमें अदालत ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय राज्य सरकार को दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को की जाएगी. इस दौरान कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की ताजा हेल्थ अपडेट जानना चाहा, जिस पर देवर्षि मंडल ने कोर्ट को हेल्थ अपडेट दी. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को ये मामला सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में लगा था, लेकिन लालू यादव की जमानत पर चली लंबी बहस के चलते इस मामले में सुनवाई टल गई थी.

Advertisement

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. रिम्स में भर्ती रहने के दौरान सजायाफ्ता लालू यादव पर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप है. चारा घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई द्वारा जेल मैनुअल के उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया था. 

इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने गृह सचिव द्वारा जेल मैनुअल की एसओपी पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो की हेल्थ स्थिति पर भी एक डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया था. यही नहीं कोर्ट ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि राज्य सरकार हाई कोर्ट को हल्के में ले रही है. बता दें कि वर्तमान में लालू यादव का इलाज दिल्ली के AIMS में चल रहा है. 

इसके अलावा हाई कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर कहा था कि लालू यादव को एम्स ट्रांसफर करने की जरूरत क्यों पड़ी? सूत्रों के मुताबिक, रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू की मेडिकल रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल कर कहा गया कि लालू के स्वास्थ्य की खराब स्थिति को देखते हुए ही उन्हें एम्स भेजा गया है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले शुक्रवार को लालू की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई जमानत याचिका खारिज हो गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement