Advertisement

बिहार में हार और झारखंड में उभार, जानिए कैसे चौंका गई लालू यादव की RJD

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में भले ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) हार गई हो लेकिन उसने झारखंड विधानसभा चुनाव में चौंकाया है. RJD ने झारखंड में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से उसने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. राजद उम्मीदवारों ने चार विधानसभा सीटों पर भाजपा के मौजूदा विधायकों को शिकस्त दी है.

बेटे तेजस्वी यादव के साथ RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव के साथ RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ शनिवार को उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए. बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने 4-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. यहां सबसे बड़ा झटका लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को लगा  जिसके पास पहले चार में से दो सीटें (बेलागंज और रामगढ़) थीं. लेकिन, दूसरी तरफ आरजेडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में चौंकाया है.

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से उसने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. राजद उम्मीदवारों ने चार विधानसभा सीटों पर भाजपा के मौजूदा विधायकों को शिकस्त दी है. 2019 में राजद केवल चतरा सीट जीतने में सफल रही थी, जहां सत्यानंद भोक्ता ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा, बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा और स्टेट लीडरशिप की अनदेखी... झारखंड में बीजेपी को भारी पड़ीं ये गलतियां

झारखंड में आरजेडी उम्मीदवारों ने बीजेपी के दिग्गजों को हराया

इस बार आरजेडी के देवघर से उम्मीदवार रहे सुरेश पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के मौजूदा विधायक नारायण दास को 39,721 मतों से हराया. गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव ने भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल को 21,471 मतों से हराया. पार्टी उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह ने भाजपा के बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को 14,587 मतों से हराया.

Advertisement

हुसैनाबाद से राजद के संजय कुमार सिंह यादव ने भाजपा के विधायक कमलेश कुमार सिंह को 34,364 मतों से हराया. कोडरमा में राजद उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव, जो शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, भाजपा की मौजूदा विधायक नीरा यादव से 5,815 मतों से हार गए.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में महिला वोटर्स बनीं गेमचेंजर, इन योजनाओं ने पलट दी बाजी

सुभाष यादव नहीं जीत सके चुनाव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष प्रसाद यादव को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. पार्टी उम्मीदवार रश्मि प्रकाश भी चतरा सीट से लोजपा (रामविलास) के जनार्दन पासवान से 18,401 मतों से हार गईं. भोक्ता ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा और उनकी बहू रश्मि प्रकाश को टिकट दिया गया था.

झारखंड में इंडिया ब्लॉक की शानदार जीत

आपको बता दें कि झारखंड में आरजेडी ने INDIA ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल करते हुए 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की. इनमें से हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं विपक्षी एनडीए गठबंधन को महज 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा जिसमें बीजेपी 21 सीट ही जीत पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement