Advertisement

हाथियों के झुंड ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

झारखंड के लातेहार में हाथियों के झुंड ने सोते समय परिवार के तीन सदस्यों को कुचलकर मार डाला. इसी के साथ इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

हाथियों के झुंड ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. (Representational image) हाथियों के झुंड ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. (Representational image)
aajtak.in
  • लातेहार,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

झारखंड में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां हाथियों के झुंड ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. मरने वालों में तीन साल की बच्ची भी शामिल है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने तीन साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. मल्हान पंचायत में एक ईंट भट्ठे के पास बनी झोपड़ी में 30 वर्षीय मजदूर फानू भुइंयान अपनी पत्नी बबीता देवी और तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था. यह इलाका राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

चंदवा इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि यहां हाथियों का एक झुंड ईंट भट्ठा क्षेत्र में आधी रात के बाद पहुंच गया. हाथियों फानू सहित उसकी पत्नी व बेटी को कुचलकर मार डाला. इसी के साथ हाथियों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया. ईंट भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूर भाग निकले. 

इलाके में घूम रहे हैं 14 हाथी, लोगों को कर दिया है सतर्क

इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार अस्पताल भेज दिया. लातेहार के प्रभागीय वन अधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से बालूमाथ और चंदवा वन परिक्षेत्र के बीच करीब 14 हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है. गुरुवार शाम को चकला क्षेत्र में झुंड देखा गया और हमने लोगों को सतर्क कर दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार की रात करीब 1.30 बजे हुई. मजदूर सो रहा था, इसलिए वह हाथियों को लेकर जान नहीं सका. डीएफओ ने कहा कि घटना में मारे गया परिवार गढ़वा जिले का है. मृतकों के परिजनों को सहायता राहत के रूप में 60,000 रुपये की मदद दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement