Advertisement

गढ़वा में आदमखोर तेंदुए ने ली एक और बच्चे की जान, अब तक तीन लोग बन चुके हैं शिकार

झारखंड के गढ़वा में इन दिनों लोग एक आदमखोर तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं. तेंदुआ अब तक तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है. बुधवार को तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चंदन कश्यप
  • गढ़वा,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

झारखंड के गढ़वा में एक आदमखोर तेंदुए के आंतक से लोग बेहद परेशान हैं. बुधवार को तेंदुआ ने रमकांडा में दो जगहों पर दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.

पहला हमला तेंदुए ने कुसुवार जंगल में एक हरेंद्र घासी नाम के बच्चे पर किया जिसमें उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा हमला मांगराही जंगल में तेंदुए ने किया जहां वो एक बच्ची को उसकी मां से छीन कर भाग रहा था.

Advertisement

हालांकि समय रहते ग्रामीण वहां पहुंच गए जिन्होंने तेंदुए से बच्चे की रक्षा की है. बता दें कि आदमखोर तेंदुआ अब तक तीन लोगों की उस इलाके में जान ले चुका है. बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले पलामू में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.   

  

लातेहार के पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया था. घायल बच्ची को तुरंत मेदनीगर के अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. यह घटना छिपादोहर वेस्ट के उकामाड़ गांव में हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची जंगल में घूमने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था. बच्ची किरण कुमारी औरैया की रहने वाली थी. वह उकामाड अपने फूफा के घर घूमने आई थी. यह इलाका जंगल से सटा हुआ है. बच्ची शनिवार की शाम 7 बजे पास की दुकान में सामान लेने गई थी. जब वह घर लौट रही थी तब घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर तेंदुए ने उस पर अचानक से हमला कर दिया.

Advertisement

बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिवार वाले और आस-पास के लोग वहां पहुंचे. लोगों को देख तेंदुआ वहां से भाग गया. परिजनों ने तुरंत बच्ची को एमएमसीएच मेदिनीनगर पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को 26000 की तत्काल सहायता राशि दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement