Advertisement

झारखंड: धनबाद में डर्टी खेल! एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब की ढुलाई, ऐसे गिरफ्तार हुए धंधेबाज

झारखंड के धनबाद में लोग एक ओर जहां एंबुलेंस के लिए परेशान हैं तो वहीं धंधेबाज इसमें लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे. धनबाद पुलिस ने एक एंबुलेंस को पकड़ा, जिसमें मरीज की जगह अवैध शराब की तस्करी हो रही थी.

ASP की सूझबूझ से गिरफ्तार हुए शराब तस्कर. ASP की सूझबूझ से गिरफ्तार हुए शराब तस्कर.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • एंबुलेंस के जरिए शराब की हो रही थी तस्करी
  • धनबाद में जारी अवैध शराब का कारोबार
  • गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

एक ओर जहां कोरोना काल में लोग एक अदद एंबुलेंस के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अवैध धंधेबाज इस आपदा को अवसर बनाने में जुटे हैं. झारखंड के धनबाद में तस्कर एंबुलेंस से अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं.

धनबाद पुलिस ने एक ऐसे ही एंबुलेंस को पकड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब छुपा कर तस्करी करने की कोशिश हो रही थी. तस्कर बड़ी संख्या में शराब लादकर एंबुलेंस के जरिए अपना कारोबार करना चाहते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती से उनके मंसूबे फेल हो गए.

Advertisement

दरअसल, एक एंबुलेंस पुलिस लाइन की ओर से तेज गति से सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी. इसी दौरान एंबुलेंस पर एएसपी मनोज स्वर्गियार की नजर पड़ी. एएसपी ने शक के आधार पर हाई स्पीड एंबुलेंस को पीछा कर जगजीवन नगर, बालाजी मंदिर के पास पकड़ लिया.

कोरोना के केस घटे फिर भी एग्जाम कराने से क्यों पीछे हट गई मोदी सरकार?  

एंबुलेंस में बरामद शराब.


पुलिस कर रही मामले की छानबीन

जब पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली तो मरीज की जगह, उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें लदी दिखीं. बड़ी संख्या में शराब की बोतलें एंबुलेंस में लादी गई थीं. तस्कर कहां शराब को ले जाना चाहते थे, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने एक्शन लेते हुए अवैध शराब से लदे एंबुलेंस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को सरायढेला थाने के हवाले कर दिया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अभी तक अवैध तस्करी करने वाले रैकेट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की छानबीन जारी है.

यह भी पढ़ें-
जामताड़ाः बेटे को खून चढ़ाने के लिए पिता ने साइकिल से तय की करीब 400 किलोमीटर की दूरी

रांची में महिलाओं का कमाल, कम समय में तैयार कर दीं 1 लाख कोरोना किट
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement