Advertisement

झारखंड: पुलिस पिकेट में लगी आग, जब्त की गई 70 गाड़ियां जलकर राख

झारखंड के लोहरदगा में पुलिस पिकेट में अचानक आग लग गई. आग लगने से पुलिस पिकेट में जब्त कर रखी गई करीब 70 गाड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

लोहरदगा में पुलिस पिकेट में जब्त कर रखी गई गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गईं. लोहरदगा के शंख नदी पुलिस पिकेट में मंगलवार दोपहर आपकी तेज लपट उठने लगीं. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता, करीब 60 मोटरसाइकिल, चार कार, एक ट्रैक्टर और तीन ट्रक जलकर राख हो गए.

आग लगने की घटना को लेकर डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की ने कहा कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पिकेट में रखी गाड़ियों में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. सभी गाड़ियां जल गई हैं. नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा. हालांकि, करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

बड़ी बात यह रही कि घटना के वक्त पिकेट में कोई जवान मौजूद नहीं था. अन्यथा आग की चपेट में कोई भी आ सकता था. गौरतलब है कि साल 2010 में इस पिकेट को स्थापित किया गया था, जो अस्थायी रूप से काम कर रहा था. वाहन जांच के दौरान पकड़ी गई गाड़ियां और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को यहां पर रखा गया था. यह पुलिस पिकेट नेशनल हाईवे 143 ए लोहरदगा-गुमला मुख्य सड़क के बिल्कुल किनारे है. आसपास में दुकानें और घर भी हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा के डीएसपी हेडक्वार्टर समीर तिर्की सहित पुलिस और जिला प्रशासन के के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से या सिगरेट या कोई जलती हुई चीज किसी ने फेंका होगा, इस वजह से आग लगी है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement