Advertisement

कोलकाता जा रही बस से 1.10 करोड़ कैश बरामद, लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड पुलिस का बड़ा एक्शन

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड पुलिस ने कोलकाता जा रही बस से 1.10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. एसपी ने बताया कि ये नकदी बिहार के गया से कोलकाता भेजी जा रही थी.

झारखंड में 1.10 करोड़ कैश बरामद झारखंड में 1.10 करोड़ कैश बरामद
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. गिरीडीह में एफएसटी टीम ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से कोलकाता जा रही महारानी बस में छापेमारी की. जिसके बाद करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. 

गिरीडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया है कि हमें जानकारी मिली थी कि एक बस से मोटी रकम बिहार के गया से कोलकाता भेजी जा रही है. जिसके बाद हमने टीम को सतर्क किया और बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. 

Advertisement

एक करोड़ साढ़े नौ लाख कैश बरामद  

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. बगोदर के औरा के पास महारानी बस की जांच की गई, जिसमें एक करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किए गए. बताया गया कि इतनी मोटी रकम को लेकर हुई पूछताछ में एक व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है. 

बस में सवार दो लोगों से मिला कैश  

पुलिस के मुताबिक, ये रकम दो लोगों के पास से जब्त की गई. पहले शख्स से 67 लाख और दूसरे के पास से 42 लाख रुपये बरामद हुए थे. एसपी ने बताया कि आयकर विभाग को भी नगद राशि जब्त किए जाने की सूचना दी जा रही है और हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टीम में बगोदर बीड़ीओ अजय कुमार वर्मा, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

(गिरीडीह से सूरज सिन्हा का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement