Advertisement

धनबाद में लॉटरी विक्रेता का अपहरण, गलती का एहसास होने पर अपराधियों ने छोड़ा

धनबाद के लॉटरी टिकट विक्रेता अरविंद जायसवाल को शनिवार को अपराधियों ने किडनैप कर लिया था. परिजनों से फिरौती मांगने के बाद गलती का एहसास होने पर अपराधियों ने उन्हें रिहा कर दिया. पुलिस ने रात में अरविंद को बिनोद बिहारी चौक से बरामद किया. डीसीपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच जारी रखने की बात कही है.

अरविंद जायसवाल. अरविंद जायसवाल.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

झारखंड के धनबाद में सदर थाना क्षेत्र के धैया रानीबांध के पास शनिवार दोपहर लॉटरी टिकट विक्रेता अरविंद जायसवाल का अपहरण कर लिया गया. 55 वर्षीय अरविंद एलसी रोड कस्तूरबा नगर के रहने वाले हैं. उनको अपराधियों ने उनकी दुकान से उठाया और बाद में गलती का एहसास होने पर रात करीब 11 बजे बिनोद बिहारी चौक पर छोड़ दिया.

अरविंद जवासवाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अपराधियों ने गलती से उसे उठा लिया था. दरअसल, योजना धनबाद के किसी अन्य व्यवसायी को अगवा करने की थी. परिजनों को फोन करने के बाद अपराधियों को अपनी गलती का एहसास हुआ. अपराधियों को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिल गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के भाई को ट्रेन से किया किडनैप, साइको प्रेमी बोला- लड़की को भेज दो मेरे पास, इसे छोड़ दूंगा

उसने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उसके चेहरे को कपड़े से ढक दिया था. अरविंद के सकुशल वापस लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, डीसीपी शंकर कामती ने कहा कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत होता है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. अरविंद का कहना है कि वह मानसिक रूप से तनाव में हैं और अपराधियों ने उनके चेहरे को कपड़े से ढक दिया था.

डीसीपी ने आगे बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी. कई टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया गया. अरविंद की बरामदगी के बाद उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस अपराधियों की पहचान और उनके इरादों का पता लगाने में जुटी है. रात में वह बिनोद बिहारी चौक पर मिले थे. आज पुलिस उससे एक बार फिर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement