Advertisement

लव जिहाद पीड़िता मॉडल पहुंची रांची, मानवी राज ने कहा- तनवीर से मुझे और परिजनों को है जान का खतरा

मानवी राज ने रांची पहुंचते ही लव जिहाद के आरोपी तनवीर से अपनी और घर वालों की जान का खतरा बताया है. साथ ही कहा कि वह इंसाफ के लिए रांची पहुंची हैं. बता दें कि बिहार की रहने वाली मॉडल मानवी ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. आरोप है कि उससे पहली मुलाकात यश नाम बताकर हुई थी.

मॉडल ने लगाया लव जिहाद का आरोप. मॉडल ने लगाया लव जिहाद का आरोप.
आकाश कुमार
  • रांची,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

लव जिहाद की पीड़िता मॉडल मानवी राज रांची पहुंची हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो भी साक्ष्य थे, मैंने वह पुलिस के सामने प्रस्तुत कर दिए हैं. मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रांची में ही उसकी तनवीर से मुलाकात हुई थी. अब इंसाफ के लिए रांची पहुंची हूं.

साथ ही कहा कि तनवीर से उसे और उसके परिवार वालों को जान का खतरा है. बता दें कि मॉडल मानवी राज मुंबई में रहती हैं. उन्होंने रांची के यश मॉडल के संचालक तनवीर खान पर लव जिहाद का आरोप लगाते मुंबई के वर्सोवा थाने में जीरो एफआईआर (zero FIR) दर्ज कराई थी.

Advertisement

इसके बाद वहां से एफआईआर को रांची के गोंदा थाने को भेजा गया था. इसी मामले को लेकर बुधवार को मानवी राज रांची पहुंची हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. इसको लेकर पुलिस ने मॉडल को इलाज कराने अपने साथ सदर हॉस्पिटल ले गई.

क्या था मामला?

दरअसल, बिहार की रहने वाली मानवी राज झारखंड के रांची आई थी, ताकि वह खुद को ग्रूम करके एक बेहरतीन मॉडल बन सकें. रांची में वह एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गईं. इस इंस्टीट्यूट के मालिक ने जब मानवी को देखा, तो वह उसे बहुत पसंद आईं.

दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. मगर, इंस्टीट्यूट के मालिक चाहता था कि दोस्ती का ये रिश्ता और आगे बढ़े. वह मानवी से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने मानवी को प्रपोज किया. इसी दौरान मानवी को पता चला कि वह जिसे दोस्त मान रही है, उसने उससे झूठ कहा है.

Advertisement

बता दें कि इंस्टीट्यूट के मालिक ने अपना नाम उसे यश बताया था. जबकि, उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है. युवती को यह सब पता लगा, तो उसने उससे दोस्ती भी तोड़ दी.

वर्सोवा थाने में दर्ज कराई एफआईआर 

इसके बाद तनवीर ने मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. क्योंकि उसके पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटो थीं. इससे तंग आकर मानवी ने रांची छोड़ दिया और वह मुंबई शिफ्ट हो गई. मगर, तनवीर ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा. वह उसे लगातार धमकाता रहा.

इसके बाद परेशान होकर मानवी ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक से उसकी दोस्ती हो गई थी. पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था.

मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है. दोस्ती के दौरान होली पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे. इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया. आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बनाने लगा था. 

पीड़िता ने झारखंड के मुख्यमंत्री से लगाई थी सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. मगर, पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement