Advertisement

परिवार वाले शादी के लिए नहीं हुए राजी तो प्रेमी जोड़े ने दी जान, गांव से बाहर खेत में मिले दोनों के शव

रांची में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे. यही कारण था कि दोनों के परिवार वालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. वहीं युवक-युवती शादी की बात पर अड़े थे. जब बात नहीं बनी तो दोनों ने जहर खाकर जान दे दी. दोनों का शव गांव से बाहर खेत में मिला.

घटनास्थल पर जमा भीड़ घटनास्थल पर जमा भीड़
aajtak.in
  • खूंटी,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने जहर खाकर जान दी है. दोनों रात 11 बजे घर से बाहर निकले थे और सुबह दोनों की लाश गांव से बाहर एक खेत में मिली. यह घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के बांड़वा गांव की है. मृतक प्रेमी की पहचान प्रह्लाद लोहरा और युवती की पहचान संगीता कुमार के रूप में की गई है. 

Advertisement

गांव से बाहर दो शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि लड़की के पिता ने बेटी के मोबाइल पर उसके प्रेमी के साथ हुई चैटिंग देख ली थी. इसके बाद पिता ने बेटी को डांट लगाई थी. 

शादी करना चाहते थे दोनों : DSP
मामले को लेकर बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बांड़वा गांव के पास युवक युवती का शव बरामद हुआ है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. लड़का ग्रेजुएट था और किसी कंपनी में काम करता था. उसकी उम्र 22 के करीब बताई जा रही है. वहीं लड़की इंटर की छात्रा थी. उसकी उम्र 18 साल बताई गई है. 

Advertisement

परिवार वालों को मंजूर नहीं था दोनों का रिश्ता
डीएसपी ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे.दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिये हो सकता है दोनों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले को लेकर दोनों के परिजन से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

एक साथ युवक-युवती के शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. साथ ही कई तरह की चर्चा भी हो रही है. बताया जाता है कि सुबह गांव के बाहर जा रहे लोगों की नजर खेत में पड़े शवों पर गई. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. तब जाकर दोनों के परिजन वहां पहुंचे और दोनों की शिनाख्त हुई. फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. 

रिपोर्ट - अरविंद सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement