Advertisement

8 साल की वफादारी, 3 महीने की प्लानिंग... ऐसे होटल मालिक के घर वेटर ने की चोरी

रामगढ़ में शिवाजी रोड स्थित वेव्स होटल के मालिक संजीव चड्ढा के घर से 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि होटल का पूर्व कर्मचारी आकाश धनक निकला. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आकाश धनक के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • रामगढ़,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

झारखंड के रामगढ़ में शिवाजी रोड स्थित वेव्स होटल के मालिक संजीव चड्ढा के घर से 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि होटल का पूर्व कर्मचारी आकाश धनक निकला. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आकाश धनक के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 28 नवंबर को होटल के मालिक संजीव चड्ढा अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे. इसी दौरान होटल का पूर्व वेटर आकाश धनक ने मौका पाकर घर में सेंध लगाई. पड़ोसी के मकान की छत के रास्ते से घुसकर उसने अलमारी तोड़ी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर रखे थे.

ये भी पढ़ें- गजब चोर! पहले शनि देव से माफी मांगी, फिर दान पेटी तोड़कर चुराया पैसा, CCTV में कैद हुई वारदात

आठ साल की वफादारी, तीन महीने की प्लानिंग

आकाश धनक ने वेव्स होटल में 8 साल काम किया था. इस दौरान उसने मालिक के घर के हर कोने की जानकारी हासिल कर ली थी. तीन महीने पहले नौकरी छोड़ने के बावजूद वह होटल स्टाफ गोपाल कुमार से संपर्क में था और वीडियो कॉल के जरिए परिवार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. उसे पहले से पता था कि चड्ढा परिवार चार दिनों के लिए बाहर रहेगा.

Advertisement

सीसीटीवी बना अहम सबूत

इसी मौके का फायदा उठाकर आकाश धनक ने 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी के बाद जब परिवार लौटा, तो घर का हाल देख हैरान रह गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आकाश की तस्वीरें और उसकी गतिविधियां रिकॉर्ड मिलीं. हालांकि, वारदात के दौरान उसने कैमरों का एंगल बदल दिया था, लेकिन पड़ोस के कैमरों ने उसकी पहचान पुख्ता कर दी.

पुलिस ने तेज की कार्रवाई

संजीव चड्ढा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आकाश धनक के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान और ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद झारखंड और मध्य प्रदेश पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. बता दें कि आकाश धनक तीन महीने पहले नौकरी छोड़ने के बाद अपने गांव मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर दास नगर लौट गया था.

रिपोर्ट- झूलन अग्रवाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement