Advertisement

झारखंड: एक और शख्स का दावा, वैक्सीन लगवाने के बाद चिपकने लगे सिक्के-चम्मच

हजारीबाग के ताहिर अंसारी का दावा है कि उन्होंने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन ली थी. वैक्सीन के बाद से ही उनके शरीर पर चम्मच, सिक्के चिपकने लगे.

वैक्सीन लगवाने के बाद चिपकने लगे सिक्के-चम्मच वैक्सीन लगवाने के बाद चिपकने लगे सिक्के-चम्मच
सत्यजीत कुमार
  • हजारीबाग,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST
  • वैक्सीन लगवाने के बाद चिपकने लगे सिक्के-चम्मच
  • नासिक के बाद झारखंड से भी आया मामला

सोशल मीडिया पर कुछ दिन से नासिक के 71 साल के अरविंद सोनार का एक वीडियो काफी वायरल है. उस वीडियो में दावा किया गया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद से उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है. उनके शरीर पर चम्मच, सिक्के आसानी से चिपक रहे हैं. अब उस वायरल वीडियो के बाद कई लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की. नतीजा ये हुआ है कि झारखंड के हजारीबाग से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया है. 

Advertisement

हजारीबाग के ताहिर अंसारी का दावा है कि उन्होंने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन ली थी. वैक्सीन के बाद से ही उनके शरीर पर चम्मच, सिक्के चिपकने लगे. वे बताते हैं कि उन्होंने खुद पहले नासिक वाला वीडियो देखा था और उसके बाद ही अपने शरीर पर भी ये ट्राइ किया. अब जब चम्मच चिपकने लगे तो उन्होंने सीधे प्रशासन को फोन घुमाया और इसकी वजह जानने का प्रयास किया. लेकिन फोन पर जिस अधिकारी से बात की गई उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है और ये सिर्फ एक अफवाह है. 

डॉक्टर ने क्या कहा है?

बाद में एक टीम को ताहिर के घर पर भेजा गया और उनका चेकअप हुआ. चेकअप करने के बाद डॉ एसके वेद राजन ने बताया कि ताहिर अंसारी के शरीर में किसी भी मैग्नेटिक सेंटर होने की बात सामने नहीं आई है. वहीं शरीर गर्म होने और पसीने के कारण चम्मच चिपकने की बात से भी इनकार नहीं किया गया है. अभी के लिए ताहिर को 48 घंटे तक घर में रहने की सलाह दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी उनकी सेहत पर नजर रखेगी. 

Advertisement

क्लिक करें- Covishield: वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप बढ़ाना खतरनाक? सरकार ने दी ये सफाई 

प्रशासन चुप, भ्रम ना फैलाने की अपील

अब एक वायरल वीडियो के बाद किसी दूसरे शख्स का भी ऐसा दावा करना कई तरह के सवाल खड़े कर जाता है. लेकिन प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है. उनकी तरफ से इतना जरूर बताया गया है कि वाट्स एप पर वायरल ऐसे वीडियोज के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया दिखा रही है. कोशिश की जा रही है कि ऐसे वीडियोज के जरिए वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में किसी तरह का भ्रम ना फैले और सभी समय आने पर टीका लगवाएं.

 (सुमन सिंह के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement