Advertisement

रांची में सजा मां काली का दरबार, जांबाज सैनिकों के सम्मान में महाआरती

पूजा पंडाल में तटरक्षक सैनिकों की मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र हैं. गुफा में विराजित मां की प्रतिमा आभा बिखेर रही है. समिति ने अपने 28वें वर्ष की पूजा को देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में समर्पित किया है.

महिलाएं ने 31 हजार दीयों से मां काली की आरती उतारी महिलाएं ने 31 हजार दीयों से मां काली की आरती उतारी
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

रांची के हरमू में मनाई जा रही काली पूजा देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में समर्पित है. इसी भाव से पंडाल में सैनिकों के लिए विशेष आराधना की जा रही है. सोमवार को पूजा के जरिए ' आओ महाआरती की थाल सजाएं, सेना की दीर्घायु के दीप जलाएं' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाआरती हुई.

इस दौरान पारंपरिक परिधानों में 1101 महिलाएं ने 31 हजार दीयों से मां काली की आरती उतारी. महाआरती के बाद महिलाओं के बीच सुहाग पिटारा बांटा गया. इस पूजा पंडाल में तटरक्षक सैनिकों की मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र हैं. गुफा में विराजित मां की प्रतिमा आभा बिखेर रही है. समिति ने अपने 28वें वर्ष की पूजा को देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में समर्पित किया है.

Advertisement

25 हजार बांटी गयी पर्ची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सेना की सहायता के लिए खोले गए बैंक एकाउंट में स्वेच्छा से एक रुपये से असीमित रुपये तक जमा करने के संकल्प को समिति जन-जन तक पहुंचाने के लिए 25 हजार पर्ची भी बांट रही है. मंगलवार को हवन और पूर्णाहुति के बाद खिचड़ी का महाभोग बांटा जाएगा. बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा.

शहीदों की पत्नियों को सम्मान
रांची के न्यू काली पूजा समिति, डोरंडा में खूंटी के शहीद जबरा मुड़ा की पत्नी झिंगी डुंगडुंग, गुमला के विश्राम मुंडा की पत्नी रीना देवी और नामकुम से फ्रांसिस होरो की पत्नी अनस्तासिया होरो ने उद्घाटन किया. समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement