Advertisement

जल्द मिलेगा ग्रामीणों के आदमखोर तेंदुए से छुटकारा, पिंजरे और गनर गढ़वा पहुंचा

वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. वन विभाग का कहना है कि ट्रैंक्विलाइज करने के आदेश के बाद तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया जाएगा. बाद में उसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा. विभाग आखिरी विकल्प के तौर पर उसे मापने का निर्णय लेगा.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
चंदन कश्यप
  • गढ़वा ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

झराखंड के गढ़वा में आदमखोर तेंदुए से ग्रामीणों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. वन विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है. तेंदुए को गोली मारकर बेहोश कर उसे पिंजरे में बंद कर दिया जाएगा.  इसके लिए मेरठ से बड़े- बड़े पिंजरे यहां पहुंच चुके हैं. साथ शूटर भी अपने बेटे के साथ हैदराबाद से गढ़वा आ चुका है. वन विभाग की टीम तेंदुए की लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है.  

Advertisement

आरसीसीएफ पलामू सह पीटीआर (पलामू टाइगर रिजर्व) के निदेशक आशुतोष कुमार भंडरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के इंतजामों की समीक्षा की. 50 ग्रिड में लगे ट्रैपिंग कैमरों को भी खंगाला.  साथ ही टीम को नदी को किनारे संभावित जगहों पर भी कैमरा लगाने और जंगली रास्तों पर पग इम्प्रैशन पैड (पीआईपी) बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से भी तेंदुआ के देखे जाने के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी. 

वन विभाग का कहना है कि ट्रैंक्विलाइज करने के आदेश के बाद तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया जाएगा. बाद में उसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा. विभाग आखिरी विकल्प के तौर पर उसे मापने का निर्णय लेगा.

बता दें, गढ़वा जिलांतर्गत भंडरिया थाना के बिंदा गांव में इस आदमखोर तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया था. जिसमें उसकी बाल-बाल जांच बची थी. यह घटना सोमवार करीब शाम साढ़े 6 बजे हुई थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement