
गुरुवार सुबह रामगढ़-पतरातू स्टेट हाईवे पर एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शव की पहचान 35 वर्षीय दीपक पासवान के रूप में हुई, जो सेंट्रल सौंडा, पतरातू ब्लॉक का रहने वाला था.
मृतक के पिता वसंत पासवान ने बताया कि दीपक बुधवार शाम भुरकुंडा बाजार में मोबाइल की दुकान पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिवार ने रातभर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि दीपक का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला.
गला रेतकर युवक की हत्या
पुलिस के मुताबिक शव की हालत देखकर लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को हाईवे किनारे लाकर फेंका गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
गला रेतकर हत्या किए जाने की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है.