Advertisement

झारखंड: जंगली हाथी ने अचानक किया हमला, चली गई 53 साल के शख्स की जान

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथी ने कुचलकर एक शख्स की जान ले ली. दरअसल दुर्गा कुड़ादा के मवेशी बीती रात घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद वो गुरुवार सुबह जंगल में उनकी तलाश में निकले, इसी दौरान वहां मौजूद एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पूर्वी सिंहभूम ,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. यह घटना जिले के पोटका थाना क्षेत्र के बलियागोड़ा गांव में तड़के हुई, जब 53 साल के दुर्गा कुड़ादा अपने लापता मवेशियों की तलाश में जंगल गए थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) सबा आलम अंसारी ने बताया कि दुर्गा कुड़ादा के मवेशी बीती रात घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद वो गुरुवार सुबह जंगल में उनकी तलाश में निकले, इसी दौरान वहां मौजूद एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. वहीं, वन विभाग ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में 25,000 रुपये की राशि प्रदान की है.

वन अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में इस क्षेत्र में जंगली हाथियों की हलचल बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और सावधानी बरतें.

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएं. वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा और हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement